- संडे से शोभन सरकार समेत विभिन्न नए रूटों में सिटी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा

KANPUR। कानपुराइट्स को संडे से रावतपुर से सीधा शोभन सरकार मंदिर तक सिटी बसें मिलेंगी। इसके साथ ही 78 सिटी बसों को ग्रामीण इलाके में संचालित करने को लेकर भी रूट तैयार कर लिया गया है। फजलगंज डिपो एआरएम के मुताबिक शोभन मंदिर जाने वाली बस संडे से रावतपुर से वाया शोभन मंदिर होते हुए गहमऊ तक जाएगी। इसके अलावा रावतपुर से टिकरा, बाघपुर, मैथा होते हुए रनिया तक भी बसें चलाई जाएंगी। दोनों रूट में बसों का संचालन संडे से शुरू कर दिया जाएगा।

लाखों लोगों को मिलेगी राहत

रोडवेज एआरएम 'सिटी बस' एससी शंखवार ने बताया की परमिट न होने से पिछले डेढ़ वर्ष से इन रूटों में बसों का संचालन बंद था। आरटीओ से परमिट की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बसों की एक बार फिर से इन रूटों में सिटी बसों का संचालन शुरू होने से लाखों पैसेंजर्स को राहत मिलेगी। मंडे से रावतपुर से गहमऊ व रनिया के लिए दो सिटी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।

किस रूट में चल रही कितनी बसें

-फजलगंज से रूरा 9 बसें

- रावतपुर से बिल्हौर 14 बसें

- घंटाघर से नौगवां 12 बसें

- नौबस्ता से जहानाबाद 4 बसें

- नौबस्ता से घाटमपुर 20 बसें

- घंटाघर से मूसानगर 6 बसें