कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर के प्राचीन मंदिरों में एक भीतरगांव का गुप्तकालीन मंदिर समेत अन्य प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन के लिए जाने वाले श्रृद्धालुओं को अब ट्रांसपोर्ट की समस्या नहीं होगी। उनको वहां तक पहुंचने के लिए कई वाहनों को बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। क्यों कि रोडवेज जल्द ही भीतरगांव के प्राचीन मंदिर समेत सिटी के प्रसिद्ध मंदिरों के निकटतम स्थान तक सिटी बसों का संचालन करने जा रहा है। यह जानकारी परिवहन राज्यमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी है।

राज्यमंत्री ने दिया आश्वासन
विधानसभा सत्र के दौरान बिठूर के विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने भीतरगांव, कुडऩी मंदिर के लिए रोडवेज की सिटी बसें चलाने की मांग की थी। जिस पर परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने कानपुर के विभिन्न प्राचीन व प्रसिद्ध मंदिरों तक रोडवेज की सिटी बसों का संचालन करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही परिवहन राज्यमंत्री ने अपने पर्सनल ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर यह जानकारी पब्लिक से साझा की है।

श्रृद्धालुओं को मिलेगी राहत
भीतरगांव स्थित गुप्तकालीन वास्तुकला के मंदिर व बेहटा बुजुर्ग स्थित भगवान जगन्नाथ के प्राचीन मंदिर समेत कुडऩी स्थित हनुमान जी के मंदिर में दर्शन को डेली सैकड़ों की संख्या में श्रृद्धालु जाते हैं। इन तीनों मंदिरों तक पहुंचने के लिए सीधे बस या पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस नहीं है.जिसकी वजह से श्रृद्धालुओं को परेशान होना पड़ता है। इन तीनों मंदिर तक रोडवेज की सिटी बसों का सीधा संचालन होने से लाखों श्रृद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। उनको मंदिर तक पहुंचने में कई बार साधन चेंज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बिठूर तक चल रहीं सिटी बस
बिठूर कानपुर ही नहीं देश का एक प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटक स्थल है। जहां हजारों की संख्या में लोग जाते है। पहले बिठूर तक बसें नहीं चलती थीं। कुछ दिनों पहले ही जाजमऊ से सीधा बिठूर तक एसी ई बसों का संचालन हो रहा है। जिससे पब्लिक को काफी राहत मिली है।

यह सिटी के प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर
- भीतरगांव स्थित गुप्तकालीन मंदिर, ईंटों से बना है मंदिर
- बेहटा बुजुर्ग स्थित प्राचीन जगन्नाथ भगवान का मंदिर
- कुडनी स्थित प्रसिद्ध हनुमान जी का मंदिर
- पनकी स्थित प्रसिद्ध हनुमान जी का मंदिर
- बिठूर स्थित ब्रम्हावर्त घाट, ध्रुव टीला, वाल्मीकि आश्रम,
- नजफगढ़ स्थित 200 साल पुराना शिव जी का प्राचीन मंदिर गंगा तट किनारे

आंकड़े
- 128 सिटी बसों का संचालन वर्तमान में हो रहा
- जाजमऊ-बिठूर रूट पर 5 एसी सिटी बसों का संचालन
- 20 सिटी बसों का संचालन प्रसिद्ध मंदिरों के लिए किया जाएगा
- सिटी के आउटर इलाकों में स्थित हैं 6 से अधिक प्राचीन मंदिर