कानपुर (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के रिजल्ट में भी शहर के होनहारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है। 97.4 परसेंट माक्र्स के साथ शिवाजी इंटर कालेज अर्रा के आदित्य कुमार यादव की स्टेट में तीसरी और सिटी में पहली रैैंक आई हैै। वहीं स्टेट की टॉप 10 की लिस्ट में सिटी के 33 स्टूडेंट्स अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैैं। एक ही रैंक पर कई स्टूडेंट शामिल हैं। वहीं शहर के ओवरऑल रिजल्ट की बात करें तो कानपुर की स्टेट में 16वीं रैैंक है। सिटी से 86.83 परसेंट स्टूडेंट्स ने सक्सेस पाई है। बीते साल यह आंकडा 80.76 था।
सिटी की टॉप 10 लिस्ट में 67 स्टूडेंट
कानपुर नगर से टोटल 45707 स्टूडेंट इंटरमीडियट की परीक्षा में रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें से 43624 स्टूडेंट्स एग्जाम में एपीयर हुए, जिसमें 37877 पास हुए है। ऐसे में इंटरमीडिएट के एग्जाम में सिटी के टॉपर्स ने अपनी सक्सेस को सबके सामने लाकर रखा है। सिटी की टॉप 10 लिस्ट की बात करें तो उसमें 67 स्टूडेंट्स ने अपनी जगह बनाई है। एक एक स्थान पर एक परसेंटेज को लाकर कई स्टूडेंट्स ने अपनी जगह को पक्का किया है।
स्कूल से ली विदाई
12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स ने कॉलेज में अपनी लास्ट क्लास में पास होने का जश्न कुछ अलग अंदाज में मनाया। कालेज का अंतिम दिन मानकर क्लासरुम में जाकर सेल्फी ली। अपनी पहली क्लास से लेकर 12वीं तक की क्लासों को जाकर देखा। इतना ही नहीं अपनी हर क्लास के टीचर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। ढोल की थाप पर जमकर डांस हुआ और हिप हिप हुर्रे के साथ सफलता की छलांग लगाई।