कानपुर (ब्यूरो) स्मार्ट सिटी मिशन से दो करोड़ रुपये से निर्माण कराया जा रहा है। म्यूनिसिपल कमिश्नर शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि यह उत्तर प्रदेश का पहला नगर निगम है जहां पर यह व्यवस्था की जा रही है। इसमें लोगों की शिकायतें आनलाइन दर्ज होंगी। समयावधि भी बताई जाएगी कि कब तक काम पूरा हो जाएगा ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े।

सिटीजन चार्टर

मलबा उठान- तीन दिन

सडक़ों पर पैचवर्क - सात दिन

गली पिट की मरम्मत - 15 दिन

नाली की मरम्मत - 30 दिन

कूड़ा उठान- 24 घंटे

फुटपाथ की मरम्मत - 30 दिन

नामांतरण - 45 दिन