-सिटी में टेंथ के चार व ट्वेल्थ के चार कन्वीनर निुयक्त होंगे, एक इंस्पेक्टर के अंडर में होंगे 15 एग्जामनेशन सेंटर

KANPUR: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल एग्जामनेशन(सीआईएससीई) की परीक्षाएं इंस्पेक्टर की निगरानी में होंगी। एक इंस्पेक्टर के अंडर में 15 स्कूल होंगे। कानपुर सिटी में काउंसिल 8 इंस्पेक्टर को अपॉइंट कर रहा है। काउंसिल के एग्जाम शेड्यूल से पहले स्टार्ट किए जा रहे हैं। सिटी में काउंसिल के प्रैक्टिकल एग्जाम 5 फरवरी से स्टार्ट हो जाएंगे। सिटी में काउंसिल के एग्जाम में करीब 5 हजार स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे।

मिलकर पेपर कंडक्ट कराएंगे

सीआईएससीई के कानपुर सिटी में 55 स्कूल हैं। जिसमें 45 स्कूल ट्वेल्थ लेवल के हैं। टेंथ क्लास के लिए 4 इंस्पेक्टर व 4 कन्वीनर व ट्वेल्थ क्लास के लिए 4 इंस्पेक्टर व 4 कन्वीनर एग्जाम कराएंगे। काउंसिल के प्रैक्टिकल एग्जाम 5 फरवरी से स्टार्ट हो जाएंगे।

बैंक लॉकर में रखे जाएंगे पेपर

काउंसिल के टेंथ क्लास के एग्जाम में सिटी से करीब 3500 स्टूडेंट्स एपियर हो रहे हैं। इसी तरह से ट्वेल्थ के 1500 स्टूडेंट्स एपियर होंगे। हाईस्कूल के थ्योरी पेपर 27 फरवरी से स्टार्ट हो जाएंगे और 30 मार्च को खत्म होंगे। ट्वेल्थ क्लास के पेपर 14 फरवरी से 31 मार्च तक होंगे। काउंसिल के पेपर स्कूल के पास वाली बैंक के लाकर में कन्वीनर व एग्जामनर की देखरेख में रखे जाएंगे। पेपर

'' काउंसिल का पेपर इस बार जल्दी स्टार्ट हो रहा है, रिजल्ट भी जल्दी आएगा। एग्जाम कंडक्ट कराने के लिए काउंसिल 15 स्कूल पर एक इंस्पेक्टर नियुक्त करता है। टेंथ व ट्वेल्थ क्लास के लिए अलग अलग इंस्पेक्टर नियुक्त किए जाते हैं। पेपर का पैकेट बैंक के लॉकर में रखे जाएंगे.''

केवी विंसेंट, प्रिंसिपल हडर्ड हाईस्कूल