ब्रिटिश इंटप्रेन्योर नील हुवेड के मर्डर का जुर्म एक्सेप्ट करने वाली चीनी लीडर बो शिलाई की वाइफ ग्यू केलाई की मौत की सजा को सस्पेंड कर दिया गया है। इस हत्याकांड ने रूलिंग कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) में कोहराम मचा दिया था और चोंगकिंग पर राज करने वाले बो शिलाई को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। चीन में आमतौर पर सस्पेंडेड डेथ की सजा लाइफ प्रिजेंमेंट में कन्वर्ट कर दी जाती है।

हेफई शहर की इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने मंडे को 54 वर्षीय केलाई को दो साल की मोहलत के साथ मौत की सजा सुनाई है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने लीगल एक्सलपर्ट के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘निलंबित मौत की सजा को दो साल बाद उम्र कैद में तब्दील किया जा सकता है। यह दोषी व्यक्ति के आचरण पर निर्भर करता है.’ केलाई के नौकर झांग जियाओजुन को हत्या में उनका साथ देने के आरोप में नौ साल की कैद की सजा सुनाई गई।

 

इस बहुचर्चित हत्याकांड की सुनवाई को लेकर पिछले कई हफ्तों से अंतरराष्ट्रीय मीडिया में चर्चा हो रही थी। केलाई को पिछले साल नवंबर में 41 वर्षीय ब्रिटिश कारोबारी नील हुवेड की हत्या का दोषी पाया गया था। हुवेड एक होटल के कमरे में मृत पाए गए थे। जांच में उन्हें जहर देकर मारने की पुष्टि हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक ‘हेवुड विदेशी लेन-देन के मामलों में केलाई की मदद करते थे। केलाई अवैध तरीके से पैसे हासिल करती थी और उन्हें दूसरे देशों में रह रहे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के अकाउंट में हस्तांतरित कर देती थी। ऐसे करके उन्होंने करीब 340 अरब रुपये अर्जित किए थे.’ केलाई ने स्वीकार किया है कि वह नहीं चाहती थी कि उसके विदेशी लेन-देन में शामिल होने की बात किसी को पता चले, इसलिए उसने हेवुड की हत्या कर दी थी।

केलाई के पति बो शिलाई को माफियाओं के अगेंस्ट मूवमेंट चलाने और शहर को क्राइम फ्री बनाने के कारण खासी पाप्युलेरिटी हासिल हुई थी। हत्याकांड के पब्लिक होने के बाद उन्हें सीपीसी की स्थानीय इकाई के चीफ पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

International News inextlive from World News Desk