-अमृत योजना से कारगिल पार्क में बनकर तैयार हुआ चिल्ड्रेन पार्क, सिर्फ बच्चों को ही एंट्री

- 1500 स्क्वायर मीटर में लगाए गए 14 झूले, 3 से 10 साल के बच्चों के लिए बनाया गया

<-अमृत योजना से कारगिल पार्क में बनकर तैयार हुआ चिल्ड्रेन पार्क, सिर्फ बच्चों को ही एंट्री

- क्भ्00 स्क्वायर मीटर में लगाए गए क्ब् झूले, फ् से क्0 साल के बच्चों के लिए बनाया गया

KANPUR: KANPUR: नगर निगम ने शहर में अपना पहला चिल्ड्रेन पार्क तैयार कर दिया है। मोतीझील स्थित कारगिल पार्क में इसे क्भ्00 वर्ग मीटर में पार्क पूरी तरह बनकर तैयार है। अमृत योजना के तहत ब्.भ्0 करोड़ रुपए मोतीझील के ब्यूटीफिकेशन और डेवलपमेंट के लिए दिए गए थे, इस बजट से ही चिल्ड्रेन पार्क को भी तैयार किया गया है। बसंत पंचमी पर महापौर प्रमिला पांडेय के हाथों इसका इनॉग्रेशन होना था, लेकिन अब उनके शहर लौटने के बाद इसे खोला जाएगा।

बच्चों को नहीं लगेगी चोट

-शहर का पहला पार्क जिसमें सिर्फ बच्चों को एंट्री

- मेन गेट भी बच्चों की हाइट के मुताबिक लगाया

-जमीन में प्लास्टिक मैटिंग और आर्टिफिशियल घास लगाई

-बच्चे खेलते समय गिर भी गए तो उन्हें चोट नहीं लगेगी

- दोपहर में भी पेड़ों की छांव में बच्चे आराम से खेल सकेंगे

-पार्क को इस तरह डिजाइन किया है कि पूरे दिन पेड़ों की छांव रहेगी

नहीं लगेंगे कोई एक्स्ट्रा पैसे

कारगिल पार्क में एंट्री टिकट बच्चों के लिए भ् रुपए और एडल्ट्स के लिए क्0 रुपए है। टिकट खरीदने के बाद चिल्ड्रेन पार्क में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बच्चों के लिए कारगिल पार्क में अभी तक कोई खास आकर्षण नहीं था। अब बच्चे यहां आराम से खेलकूद सकेंगे। फ् से क्0 साल के बच्चों के लिए ये पार्क बनाया गया है।

शहर में मौजूद चिल्ड्रेन पार्क

-कटहरीबाग- इसका मेंटेनेंस कैंट बोर्ड करती है

-बाल उद्यान- इसका संचालन केडीए करता है

ये झूले लगाए गए

-गार्डन स्लाइड्स

-स्पाइरल स्लाइड्स

-कार स्प्रिंग राइडर

-मैरी गो राउंड

-मल्टी पर्पस प्ले स्टेशन

-शी-शॉ समेत अन्य।

कारगिल पार्क के अंदर चिल्ड्रेन पार्क पूरी तरह से बनकर तैयार है। जल्द ही इसे इनॉग्रेट किया जाएगा। कारगिल पार्क में एंट्री टिकट देने के बाद कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

-अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त।