इस किचन में अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा, उनकी फेमिली और यहां आने वाले गेस्टस के लिए डेली खाना बनाया जाता है।
कपूर ने कल न केवल किचिन में विजिट किया बल्कि इसके चीफ शेफ विलियम बिल योसेस के साथ व्हाइट हाउस की पूरी कुकिंग टीम के साथ कई घंटों तक बातचीत की. कपूर के साथ वाशिंगटन में इंडियन अमेरिकी शेफ केएन विनोद भी प्रेजेंट थे।
इंडियन फूड के फैन योसेस ने संजीव कपूर और विनोद को किचिन के साथ साथ फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा का किचिन गार्डन भी दिखाया। दो फेमस इंडियन रेस्त्रां इंडीक और इंडीक हाइट्स में इंडियन डिशेज टेस्ट करने के लिए योसेस कई बार उन्हें विजिट कर चुके चीफ शेफ ने बताया कि इंडियन फूड अमेरिका में काफी पसंद किए जा रहे हैं। कपूर ने प्रेसिडेंट और फर्स्ट लेडी के लिए ‘हाउ टू कुक इंडियन’ की कॉपीज योसेस को दीं।
ओबामा खाने पीने के काफी शौकीन हैं और खुद भी एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं उनकी फेवरिट डिश की रेसिपी जानने के लिए inextlive.com के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.inextlive.com/Obama-family-chili-recipe-201204070026
International News inextlive from World News Desk