-फर्जी आईडी पर सिम लेने के मामले में चौबेपुर थाने में दर्ज कराया गया था केस
KANPUR : फर्जी आईडी पर सिमकार्ड लेने के मामले में चौबेपुर पुलिस ने दुर्दांत अपराधी विकास दुबे की पत्नी रिचा और भाई दीपक दुबे समेत छह आरोपियों के खिलाफ थर्सडे को चार्जशीट दाखिल कर दी। पुलिस ने चार्जशीट में टेलीकॉम कंपनियों के दस्तावेजों को बतौर सुबूत पेश किया है। हालांकि मुकदमे में शामिल तीन आरोपियों के खिलाफ अभी विवेचना जारी है। दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद जल्द ही उनके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
जेल में बंद निलंबित एसओ व दारोगा को दी चार्जशीट
बिकरू कांड की जांच के लिए वरिष्ठ आईएएस संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित हुई थी। उन्होंने 37 पुलिस कर्मियों को दोषी ठहराया था। पांच दारोगा और दो सिपाहियों पर विभागीय कार्रवाई के लिए एसपी साउथ को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसपी साउथ ने बताया कि विभागीय कार्रवाई के लिए जो प्रक्रिया चल रही है। वह भी कोर्ट की तरह ही होती है। इसके तहत कोर्ट की परमिशन पर जेलर कारागार से दोनों दारोगाओं को बयान दर्ज कराने और जिरह के लिए यहां ला सकते हैं।