कानपुर (ब्यूरो) पकड़े गए तीनों इंटरनेशनल ड्रग पैडलर हैैं। पहले तस्कर की पहचान ग्राम बडा गाँव, कंहिजरी थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात निवासी अमित कुमार, दूसरे की पहचान ग्राम बडा गांव कपराहट केहिजरी थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात निवासी शिवम कश्यप और तीसरे ने अपनी पहचान ग्राम बरई झाल केहिजरी थाना रसूलाबाद कानपुर देहात निवासी अरविंद बताया। पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे नेपाल से चरस लेकर कानपुर नगर और कानपर देहात में डंप करते थे, इसके बाद फुटकर में माल लेकर यूपी के तमाम जिलों में सप्लाई करते थे। तीनों की उम्र 20-22 साल की बताई गई।
स्कीम से ले जाते थे चरस
पकड़े गए चरस तस्करों के पास से 3 मोबाइल फोन, 1250 रुपये, 10 नेपाली रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक अदद साउंड बॉक्स, एक वाहन मारुति ईको, एक अदद स्टार पेचकस रंग काला बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि वे चेकिंग से बचने के लिए सीट, स्टेपनी और स्पीकर में स्कीम बनाकर चरस की बट्टिïयां रखते थे।
एसटीएफ और कोतवाली पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर एक करोड़ रुपये की चरस बरामद की है। गैैंग से जुड़े दूसरे लोगों की तलाश की जा रही है।
शिवाजी, डीसीपी पूर्वी