कानपुर (ब्यूरो)। अगर आपने ओवर स्पीड में गाड़ी चलाई तो आपका तुरंत चालान होगा। दरअसल, शहर में सड़क हादसे रोकने के लिए पांच ब्लॉक स्पॉट्स पर स्पीड रडार और पीटूजेड कैमरे लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं, स्पीड के मुताबिक चालान की राशि होगी। मॉनीटर पर बाइक या कार की स्पीड आ जाएगी, जिसके बाद ऑटोमेटिक चालान होगा। चालान की जानकारी बाइक या कार मालिक के मोबाइल पर पहुंच जाएगी। जिन गाडिय़ों की नंबर प्लेट ठीक नहीं होगी, उनकी बाइक सीज की जाएगी। मार्च फस्र्ट वीक से स्पीड रडार और कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
ब्लॉक स्पॉट बना गंगा बैराज
एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि गंगा बैराज शहर का ब्लैक स्पॉट बन चुका है। बीते छह महीने में 13 लोगों की जान बैराज पर हुए हादसों में जा चुकी है। गंगा बैराज पर आने वाले अक्सर हादसों का शिकार होते हैैं। उन्होंने बताया कि गंगा बैराज पर फेस्टिवल और छुट्टियों के दिन स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी। बैराज के दोनों तरफ पुलिस चेकिंग करेगी और फुट पेट्रोलिंग की जाएगी। एक तरफ से कोहना चौकी इंचार्ज जबकि दूसरी तरफ से नवाबगंज थाने के सब इंस्पेक्टर फुट पेट्रोलिंग पर रहेंगे।
बढ़ाई जाएगी फोर्स
उन्होंने बताया कि टीम को बॉडी वार्न कैमरा दिया जाएगा जिससे अगर कोई चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों से उलझे तो उसका इविडेंस रह सके। उन्होंने बताया कि जिगजैग बैरियर लगाने का प्लान फेल हो गया है। लोग पुलिस के न होने पर बैरियर हटा देते हैं। ऐसे में अब कोहना और नवाबगंज थाने की चौकियों में पुलिस फोर्स बढ़ाया जाएगा।
इन स्थानों पर लगेगा स्पीड रडार
- गंगा बैराज उन्नाव छोर।
- गंगा बैराज कानपुर छोर।
- संजय वन फॉरेस्ट ऑफिस के पास।
- अटल घाट से कोहना की तरफ आने पर।
- वीआईपी रोड पर भैैंरोंघाट चौराहे के पास।
इतनी होगी चालान की राशि
- ओवर स्पीड कार चलाने पर : 5 से 9 हजार
- ओवर स्पीड बाइक चलाने पर : 3 से 6 हजार
- स्टंट करने पर : बाइक कर दी जाएगी सीज
- रास्ता रोक कर सेल्फी लेने पर : 2 से 3 हजार
कमिश्नरेट में लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए शासन से स्पीड रडार और पीटूजेड कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजा गया था, जो पास हो गया है। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
अखिल कुमार, पुलिस कमिश्नर