कानपुर (ब्यूरो)। पॉवर की डिमांड बढऩे के साथ सिटी में बिजली संकट भी बढ़ता जा रहा है। जबरदस्त गर्मी में घंटों बिजली गायब रहने से कानपुराइट्स बेहाल हो रहे हैं। परेशान लोग केस्को के हेल्पलाइन नंबर से लेकर उसके एक्स एकाउंट तक में शिकायत कर रहे हैं। केवल अप्रैल के शुरूआती 26 दिनों में पॉवर क्राइसिस से परेशान लोग 2593 शिकायतें कर चुके हैं। यह सिलसिला और बढ़ता जा रहा है। बिजली के साथ पानी संकट होने से लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। हालांकि केस्को ऑफिसर्स 23.41 से लेकर 23.49 घंटे तक पॉवर सप्लाई का दावा कर रहे हैं।
7-7 घंटे तक शटडाउन
सिटी में पॉवर क्राइसिस की कई वजह कई है। फाल्ट, ब्रेकडाउन व शटडाउन का सिलसिला जारी है। लगभग डेली आरडीएस स्कीम, बिजनेस व एडीश्नल बिजनेस आदि वक्र्स के लिए 16 से लेकर 20 से अधिक एलटी व एचटी लाइनों और ट्रांसफार्मर्स का शटडाउन लिया जा रहा है। शटडाउन भी 7-7 घंटे तक लिए जा रहे हैं। जबरदस्त गर्मी में दोपहर में लाइट गायब रहने से लोग बेहाल हो जाते हैं। दोपहर में स्कूल से घर लौटे बच्चों को बिजली गायब होने से तनिक भी राहत नहीं मिल पाती है।
डैमेज हो रहे ट्रांसफार्मर
यही नहीं ट्रांसफार्मर डैमेज होने का सिलसिला जारी है। इस महीने ही 15 से अधिक ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। ये ट्रांसफार्मर नवाबगंज, किदवई नगर, गोविन्द नगर, वल्र्ड बैंक बर्रा, जाजमऊ, बिजलीघर, रतनपुर, हैरिसगंज आदि डिवीजन के हैं। सबसे अधिक 4 ट्रांसफार्मर नवाबगंज डिवीजन के डैमेज हुए हैं। वहीं बिजली व जाजमऊ डिवीजन के दो-दो ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं।