कानपुर (ब्यूरो) मेट्रो व रेलवे के इंजीनियर्स बैठक कर संयुक्त रूप से स्टेशन के सिटी साइड का रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की फाइनल डीपीआर तैयार करेंगे। रेलवे ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि भविष्य में कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट कार्य में मेट्रो स्टेशन के कारण कोई बाधा न खड़ी हो। सिटी साइड तैयार की जाने वाली मल्टीस्टोरी बिल्डिंग को मेट्रो स्टेशन से फुटओवर ब्रिज बनाकर कनेक्ट किया जाएगा। रेलवे इंजीनियर्स के मुताबिक सिटी साइड गेट नंबर तीन के पास मेट्रो का अंडर ग्राउंड स्टेशन बनेगा। मेट्रो से उतरने वाले पैसेंजर्स अपनी ट्रेन पकडऩे के लिए फुट ओवरब्रिज के जरिए सीधे कानपुर सेंट्रल के पैसेंजर्स हॉल व प्लेटफार्म पर जा सकेंगे।

712 करोड़ का है प्रोजेक्ट
एनसीआर रीजन के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि देश के 10 स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जाना है। जिसमें कानपुर सेंट्रल भी शामिल है। कानपुर सेंट्रल का रीडेवलपमेंट 712 करोड़ रुपए से किया जाना है। जहां पैसेंजर्स को वह हर सुविधा मिलेगी जो विश्वस्तरीय स्टेशनों पर होती है। प्रोजेक्ट में तेजी से काम चल रहा है। मेट्रो स्टेशन का निर्माण भी परिसर में होने की वजह से डेवलपमेंट का कार्य वर्तमान में थोड़ा धीरे चल रहा है।

बैठक कर तैयार होगी रणनीति
रेलवे अधिकारियों की मानें तो मेट्रो के इंजीनियर्स के साथ बैठक कर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई थी। उन्होंने बताया कि इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन के तैयार किए गए सेंट्रल स्टेशन के डवलपमेंट की डीपीआर में कुछ बदलाव किए जाने है। पुराने डीपीआर के मुताबिक भविष्य में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान सेंट्रल स्टेशन के डवलपमेंट प्रोजेक्ट में कई समस्या सामने आ सकती है। लिहाजा मेट्रो के इंजीनियर्स के साथ फाइनल बैठक कर प्रोजेक्ट पर फाइनल डिसीजन लिया जाएगा।

प्रोजेक्ट में यह बनना है
- थ्री स्टार होटल
- शॉपिंग मॉल
- मल्टीस्टोरी पार्किंग
- ओपन वेटिंग हॉल
- रेस्टोरेंट
- मेट्रो से सेंट्रल की कनेक्टिविटी
- मेट्रो का अंडरग्राउंड स्टेशन
- स्टेशन में एंट्री व एग्जिट के लिए वन-वे
- लग्जरी रिटायरिंग रूम

आंकड़े
712 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट
4 साल से प्रोजेक्ट पर चल रहा काम
2 लाख से अधिक पैसेंजर्स का डेली आवागमन
276 से अधिक पैसेंजर्स ट्रेनों का आवागमन डेली
2025 में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य


कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में परिसर में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य की वजह से किसी प्रकार की समस्या न आए। इसको लेकर मेट्रो व रेलवे के इंजीनियर्स बैठक कर प्रोजेक्ट को फाइनल रूप देंगे। इसकी कवायद भी शुरु हो चुकी है।
हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ, एनसीआर