- योग के साथ 60 परसेंट स्टूडेंट्स ने पहले दिन की
आनलाइन पढ़ाई
- अधिकतर स्कूलों में एवरेज इतनी ही रही छात्रों की उपस्थिति, आनलाइन योग भी किया
KANPUR: सेंट्रल स्कूलों में 50 दिनों से छुट्टियां चल रही थी। मंडे से सिटी के सेंट्रल स्कूल फिर से खोले गए। सभी केंद्रीय विद्यालयों में सुबह सबसे पहले छात्रों व शिक्षकों ने आनलाइन उपस्थित होकर योग किया। उसके बाद क्लास एक से लेकर 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स ने पढ़ाई की। लगभग डेढ़ माह की लंबी छुट्टियों के बाद पहले दिन अधिकतर स्कूलों में 60 परसेंट स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।
100 परसेंट कोर्स पूरा करेंगे
केंद्रीय विद्यालय आईआईटी के प्रिंसिपल आरएन वडालकर ने बताया कि पहला दिन होने के चलते सौ फीसद छात्र उपस्थित नहीं रहे। हालांकि, कहा कि जैसे-जैसे कक्षाएं संचालित होंगी तो छात्रों की उपस्थिति बढ़ जाएगी। उन्होंने यह भी कहा, कि स्कूलों में छात्रों को 100 परसेंट कोर्स पूरा किया जाएगा।
23 जून को आएगी पहली लाटरी
क्लास फर्स्ट के एडमिशन के लिए लाटरी 23 जून को जारी होगी। इसके लिए पेरेंट्स को जानकारी दे दी गई है। पेरेंट्स केवी की वेबसाइट पर लाटरी की जानकारी हासिल कर सकेंगे। पहली लाटरी के बाद, अन्य क्लासेस में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।