कानपुर (ब्यरो)। सीएसजेएमयू में मंडे को वीसी प्रो। विनय पाठक की अध्यक्षता में एक्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग हुई। मीटिंग मेें लाइफ लांग लर्निंग डिपार्टमेंट में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और स्टूडेंट्स को दो न्यू गोल्ड मेडल दिए जाने की घोषणा हुई। काउंसिल के मेंबर्स ने इनके अलावा यूनिवर्सिटी में शोध पीठिका खोलने के लिए दिशा निर्देशिका बनाने और यूनिवर्सिटी को इंश्योर्ड किये जाने के लिए भी अलग-अलग टीम के गठन को हरी झंडी दी गई। मीटिंग में प्रोवीसी प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ अनिल कुमार यादव, प्रो। सुधांशु पांडिया, प्रो। संदीप सिंह, फाइनेंस आफिसर अशोक कुमार त्रिपाठी और एग्जाम कंट्रोलर राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
विकास के साथ सुविधा भी
मीटिंग में डिसीजन लिया गया कि स्कूल ऑफ आट्र्स, ह्यूमनिटीज एवं सोशल साइंसेज के अंतर्गत संचालित लाइफ लांग लर्निंग डिपार्टमेंट में सेंटर फार एक्सीलेंस स्थापना की जाएगी। सेंटर फार एक्सीलेंस, यूनिवर्सिटी के भीतर और बाहर लाइफ लांग लर्निंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नवीन अनुसंधान-आधारित पाठ्यक्रमों, परियोजनाओं, प्रकाशनों और विभिन्न गतिविधियों के केंद्र के रूप में काम करेगा। प्रस्तावित सेंटर स्टूडेंट्स, रिसर्च, फैकल्टी और पालिसी स्टेक होल्डर सहित कई टारगेट ग्रुप्स की रिक्वायरमेंट को फुल फिल करेगा। सेंटर का उद्देश्य आम तौर पर किसी व्यक्ति के जीवन भर चल रही शिक्षा, कौशल विकास, सामुदायिक जुड़ाव, पेशेवर विकास और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने के साथ साथ सुविधा प्रदान करना होगा।
दो नए मेडल्स को मिली स्वीकृति
यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को स्वर्गीय श्री नेमी चन्द जैन, स्मृति गोल्ड मेडल दिए जाने की स्वीकृत प्रदान की गयी। यह मेडल यूनिवर्सिटी के प्रभारी, ई-ऑफिस राजीव जैन के पिता, सीनियर एडवोकेट और सीएसजेएमयू के एलुमिनाई रहे स्वर्गीय नेमी चन्द जैन की याद में दिया जाएगा। इसके अलावा पीजी लेवल पर स्तर पर एमएससी केमिस्ट्री (अकार्बनिक रसायन) में स्व। प्रो। जादौन सिंह के नाम से गोल्ड मेडल दिए जाने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी। यह मेडल रिटायर्ड क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ। रिपुदमन सिंह के पिता केकेपीजी कालेज, इटावा में कार्यरत रहे स्व। प्रो। जादौन सिंह, रीडर, केमिस्ट्री के नाम पर दिया जाएगा।
इन टीम्स का हुआ गठन
यूनिवर्सिटी में शोधपीठिका के दिशानिर्देशिका के लिए डीन एडमिन प्रो। सुधांशु पांडिया, आईआईटी कानपुर के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो.शलभ, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो.नीरज कुमार सिंह, डाइरेक्टर सीडीसी प्रो.राजेश कुमार द्विवेदी, डीन एडमिक प्रो.रोली शर्मा की टीम गठित की गई है, जो आने वाले समय में यूनिवर्सिटी में स्थापित होने वाली शोध पीठिका के सन्दर्भ इंटरनेशनल स्टैंडर्ड को तैयार करेगी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी को बीमा शुदा करने के लिए डीन एडमिन प्रो। सुधांशु पांडिया व फाइनेंस आफिसर अशोक कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में टीम गठित की गई।