- आईआईटी कानपुर ने तैयार किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
- एक मिनट में आठ से दस लीटर बनेगी ऑक्सीजन
KANPUR: कोरोना संक्रमितों को सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन की पड़ रही है। ऐसी स्थिति को देखते हुए आईआईटी कानपुर फिर मदद को आगे आया है। यहां के इंक्यूबेशन सेंटर में रजिस्टर्ड कंपनी इंडिमा फाइबर ने पहला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सीडी ऑक्सी तैयार कर दिया है। कंपनी को मध्य प्रदेश सरकार से 200 से अधिक कंसंट्रेटर तैयार करने के ऑर्डर मिले है। शहर के लिए सात से 10 दिनों बाद यह कंसंट्रेटर उपलब्ध हो सकेगा।
85 हजार होगी कीमत
कंपनी के डायरेक्टर डॉ। सुनील ढोले ने बताया कि उन्होंने यह इनोवेशन आईआईटी कानपुर में प्रो। संदीप पाटिल और तुषार वाघ की मदद से तैयार किया है। जीएसटी सहित इस कंसंट्रेटर की लागत 85000 रुपए है। सीडी ऑक्सी कंसंट्रेटर में आठ से 10 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट तैयार होगी। जबकि बाजार में जो कंसंट्रेटर हैं, वह पांच लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट तैयार करते हैं।