कानपुर(ब्यूरो)। ट्रेनों में सफर के दौरान महिला पैसेंजर्स को सुरक्षा का अहसास दिलाने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। इसी के तहत अब वंदेभारत, तेजस एक्सप्रेस के बाद अब नार्मल ट्रेनों के महिला कोचों को भी सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है। कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद एनसीआर रीजन में शुरू कर दी गई है। प्रोजेक्ट के फस्र्ट फेज में नार्मल ट्रेनों के महिला कोचों से शुरुआत की गई है। आने वाले समय में स्लीपर और एसी कोचों को भी सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा।
वॉकी टॉकी से संपर्क में
एनसीआर सीपीआरओ डॉ। शिवम शर्मा ने बताया कि प्रयागराज डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सभी सेक्शन से संचालित होने वाली ट्रेनों के महिला कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। फस्र्ट फेज में प्रयागराज, कानपुर से संचालित होने वाले ट्रेनों के 78 महिला कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। महिला कोचों में लगाए जाने वाले कैमरों का कंट्रोल रूम ट्रेन के ड्राइवर केबिन में होगा। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वॉकी टॉकी के माध्यम से ड्राइवर ट्रेन के गार्ड से कोऑर्डिनेशन कर समस्या का समाधान करेगा।
जूही में हो चुकी है घटना
कानपुर सेंट्रल के आउटर में आए दिन महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं। दो वर्ष पूर्व एक ट्रेन के महिला कोच में जर्नी कर रही युवती को लुटेरों ने मोबाइल छीन कर चलती ट्रेन से फेक दिया था। युवती के होश आने पर पता चला कि वह बिहार की रहने वाली है और कानपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। तत्कालीन जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय के मुताबिक, पीडि़त युवती मोबाइल लूटने वाले लुटेरे से भिड़ गई थी। आरोपी को दो दिन बाद जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था।
अपराधिक घटनाओं पर अंकुश
ट्रेनों के महिला कोचों को लुटेरे व चोर वारदातों को अंजाम देने के लिए सबसे सेफ समझते हैं। इसका कारण यह है कि कोच में महिलाओं की संख्या अधिक होती है। अपराध को अंजाम देने के बाद भागने में भी आसानी होती है। कानपुर व अन्य डिवीजन में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। जिस पर अंकुश लगाने के लिए ही रेलवे ने कोचों को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने का निर्णय लिया है।
आंकड़े
- 121 कोचों को एनसीआर रीजन के सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा
- 78 कोच कानपुर और प्रयागराज की ट्रेनों के, इन पर काम शुरू हो गया है
- 10 से ज्यादा बड़ी घटनाएं महिला कोचों में कुछ वर्षों में कानपुर में हो चुकी हंै
- 4 महीने के अंदर महिला कोचों को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने का टारगेट
- 22 पैसेंजर ट्रेनें कानपुर से वर्तमान में विभिन्न रूटों पर संचालित हो रही
कोट
महिला पैसेंजर्स की सुरक्षा को देखते हुए कोचों को सीसीटीवी से लैस करने की योजना बनाई गई है। जिसकी कवायद भी शुरू हो चुकी है। महिला कोच में जर्नी करने वाली महिला पैसेंजर्स को इससे काफी लाभ मिलेगा।
डॉ। शिवम शर्मा, सीपीआरओ, एनसीआर