- एडमिट कार्ड पर पहली बार पेरेंट्स को भी करना होगा सिग्नेचर, इसके बाद ही स्टूडेंट को दिया जाएगा

- पेरेंट्स को काउंसिलिंग लेटर भी भेज रहा बोर्ड, बच्चों पर मा‌र्क्स के लिए प्रेशर न बनाने के स्पष्ट निर्देश

kanpur@inext.co.in
KANPUR: 15 फरवरी से शुरू हो रहे सीबीएसई एग्जाम के लिए इस बार स्टूडेंट्स के साथ पेरेंट्स को भी खासी तैयारी करनी होगी। क्योंकि बोर्ड ने पहली बार पेरेंट्स को बच्चों के एग्जाम से सीधे कनेक्ट कर दिया है। इस सबंध में बोर्ड ने नई गाइडलाइन भी जारी की है। बोर्ड वाया स्कूल पेरेंट्स को काउंसिलिंग लेटर भेज रहा है, जिसमें बताया गया है कि एग्जाम के दौरान किन बातों का ध्यान रखें, बच्चों का किस तरह ख्याल रखें और उन पर मा‌र्क्स के लिए प्रेशर बिल्कुल न बनाएं। सबसे खास बात यह है कि इस बार एडमिट कार्ड के लिए स्टूडेंट्स के साथ पेरेंट्स को भी स्कूल जाना होगा। एडमिट कार्ड पर पेरेंट्स के साइन होने के बाद स्टूडेंट को दिया जाएगा।

सिटी के 17 सेंटर्स पर सीबीएसई एग्जाम होंगे
सीबीएसई बोर्ड के सिटी कोऑर्डिनेटर व गुरुनानक मार्डन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल बलविंदर सिंह ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं सिटी के 17 सेंटर्स पर कराई जाएंगी। दो सेंटर उन्नाव डिस्ट्रिक में बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में हाईस्कूल व इंटर के करीब 20 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। बोर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक, एग्जाम के दौरान भी स्टूडेंट्स को स्कूल यूनिफार्म में आना होगा। सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर की प्रिंसिपल भावना गुप्ता ने बताया कि इस बार एडमिट कार्ड पर दो की जगह तीन कॉलम बनाए गए हैं। स्टूडेंट और प्रिंसिपल के साथ ही पेरेंट्स को भी उस पर साइन करना होगा। इसके बाद ही कार्ड मिलेगा।

बोर्ड की पेरेंट्स को गाइड लाइन

-सेंटर पर स्टूडेंट्स की एंट्री 9.45 बजे से होगी

-सुबह दस बजे के बाद किसी छात्र की एंट्री नहीं

-सेंटर पर ट्रांसपैरेंट बैग ही ले जा सकेंगे स्टूडेंट

-पेरेंट्स बच्चे को लेकर परीक्षा से पहले सेंटर विजिट करें

-स्टूडेंट्स पेपर देने स्कूल यूनिफार्म में ही आएंगे

-सेंटर पर एंट्री के टाइम सर्च में स्टूडेंट कोऑपरेट करें

-सेल फोन, पर्स, कागज की चिट जैसी कोई चीज नहीं जा सकेंगे

-आंसर सीट में दिए गए डायरेक्शन को छात्र जरूर पढ़ लें

-पेरेंट्स बच्चों पर किसी प्रकार का प्रेशर न बनाएं

--------------------

15 फरवरी से शुरू हो रही हैं सीबीएसई परीक्षाएं

100 के करीब सीबीएसई स्कूल हैं कानपुर में

17 सेंटर पर सिटी में कराई जाएंगे सीबीएसई एग्जाम

20 हजार के करीब स्टूडेंट्स देंगे बोर्ड की परीक्षा

11,167 स्टूडेंट देंगे हाईस्कूल की परीक्षा

9709 छात्र 12वीं की परीक्षा में होंगे शामिल