कानपुर (ब्यूरो) बर्रा थाने में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम पहुंची। संजीत अपहरण हत्याकांड से जुड़े कई दस्तावेज देखे। इसके साथ ही इस केस की तमाम बिंदुओं पर जांच पड़ताल की। सीबीआई अब संजीत अपहरण हत्याकांड में जांच पूरी करने के करीब है। जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी। इसको लेकर सीबीआई बर्रा थाने पहुंची और जांच को फाइनल कर दिया।

13 महीने से जांच कर रही सीबीआई
आपको बता दें कि मामले में सीबीआई ने 12 अक्तूबर 2021 से एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की थी। संजीत अपहरण हत्याकांड में बर्रा पुलिस ने 8 आरोपियों को जेल भेजा था। हत्याकांड के आरोपी कुलदीप, रामजी शुक्ला, ज्ञानेंद्र यादव, नीलू, सिम्मी, चीता, सीमा और कृष्ण कुमार शामिल हैं।

एसपी साउथ समेत 8 पुलिस कर्मी भी थे दोषी
लैब टेक्नीशियन संजीत हत्याकांड में विभागीय जांच पूरी हो गई है। एसपी अपर्णा गुप्ता के बाद सीओ मनोज कुमार गुप्ता और इंस्पेक्टर रणजीत राय सहित आठ अन्य पुलिसकर्मियों को पूरे मामले में दोषी पाया गया था। इन अफसरों की पूरे कांड में घोर लापरवाही सामने आई थी।

ये था संजीत अपहरण हत्याकांड
22 जून 2020 की रात बर्रा-5 निवासी लैब टेक्नीशियन संजीत यादव का अपहरण हो गया था.बदमाशों ने पिता चमनलाल को फोन कॉल करके 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस के कहने पर संजीत के पिता रुपयों से भरा बैग लेकर फिरौती देने के लिए गए थे। मगर, किडनैपर्स हत्थे नहीं चढ़े थे। बाद में पुलिस ने मामले में 8 आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा था।