कानपुर (ब्यूरो) वाणिज्य कर अधिकारियों को थर्सडे शाम कटक से आगरा चांदी ले जाने की जानकारी हुई। एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन जोन वन पीके ङ्क्षसह, ग्रेड दो अरङ्क्षवद मिश्रा ने संयुक्त आयुक्त दिनेश वर्मा को कार्रवाई के निर्देश दिए। तुरंत सहायक आयुक्त दीपक जायसवाल, सुबोध कुमार वर्मा को बारा जोड़ टोल प्लाजा भेजा। फ्राइडे सुबह साढ़े सात बजे सेवन सीटर कार रोककर जांच की तो उसमें 3.44.816 किलो चांदी मिली। अधिकारी कार मालिक फिरोजाबाद के गुलाब ङ्क्षसह धात्रे, उनके चालक, हेल्पर को चांदी व कार सहित लखनपुर स्थित कार्यालय ले आए। वहीं लखनऊ से कानपुर आ रही 35.334 किलो चांदी को चकेरी पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने इसे वाणिज्य कर अधिकारियों को सौंप दिया है। संयुक्त आयुक्त दिनेश शर्मा के मुताबिक दोनों मामलों में पूछताछ की जा रही है।