-नेक्स्ट वीक ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस फिर से शुरू करने को मिल सकता है ग्रीन सिग्नल, दिल्ली में होनी है रेलवे बोर्ड की मीटिंग
-पैंट्री कार से पका हुआ ताजा खाना मिलेगा, 1 फरवरी से ई कैटरिंग हो जाएगी शुरू, पैसेंजर्स होटल से कर सकेंगे ऑर्डर
KANPUR। ट्रेनों में ई-कैटरिंग सर्विस शुरू होने के बाद जल्द ही ट्रेनों में सामान्य कैटरिंग सर्विस यानि पेंट्री कार भी शुरू होने जा रही है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। करीब 10 महीने बाद फरवरी से फिर पैसेंजर्स को ट्रेनों में ताजा खाना मुहैया हो सकेगा। वर्तमान में ट्रेनों में पैसेंजर्स को रेडी टू इट खाने से काम चलाना पड़ता है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेनों की कैटरिंग सर्विस शुरू होने से लाखों रेल पैसेंजर्स की खानपान की समस्या से राहत मिलेगी।
वीआईपी ट्रेनों में ताजा खाना
देश की पहली हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत हो या फिर शताब्दी ट्रेन, दोनों की ट्रेनों में ब्रेक फास्ट से लेकर लंच व डिनर तक कानपुर से ही चढ़ाया जाता है। कोरोना की वजह से अभी वीआईपी समेत सभी ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस बंद है। जिसको बहाल करने की तैयारी की जा रही है। कैटरिंग सर्विस शुरू होने से वंदेभारत, शताब्दी समेत सभी वीआईपी ट्रेनों में पैसेंजर को रेडी टू इट की जगह ताजा खाना परोसा जाएगा।
बोर्ड को लिख चुके हैं लेटर
रेलवे सोर्सेस के मुताबिक अगले सप्ताह रेलवे बोर्ड की बैठक है। जहां रेलवे बोर्ड पैसेंजर की सुविधाओं को देखते हुए ई-कैटरिंग के बाद ट्रेनों की कैटरिंग शुरू करने को लेकर हरी झंडी दे सकते हैं। सोर्सेस के मुताबिक सभी डिवीजन और आईआरसीटीसी के सीनियर ऑफिसर्स ट्रेनों की कैटरिंग सर्विस शुरू करने के लिए पहले ही रेलवे बोर्ड को पत्र लिख चुके हैं।
2 वीआईपी ट्रेनों में कानपुर से खाना चढ़ता है
60 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन वर्तमान में हो रहा
70 हजार से अधिक पैसेंजर्स को डेली फुटफॉल
4 फरवरी को मीटिंग में मिल सकती हरी झंडी
1 फरवरी को ई-कैटरिंग सर्विस शुरू की जाएगी
कोरोना वैक्सीन आने के बाद देश में जनजीवन सामान्य होता दिखाई दे रहा है। ऐसे पैसेंजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ई-कैटरिंग सर्विस के बाद ट्रेनों की कैटरिंग सर्विस शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है।
-अमित मालवीय, पीआरओ, एनसीआर