-पीओएस मशीनें मिलीं, ड्यूटी के हिसाब से स्टाफ को एलॉट की जाएंगीं

- नहीं काटनी होगी मैन्युअल रसीदें, जुर्माना भरने में लोगों को होगी सहूलियत

<-पीओएस मशीनें मिलीं, ड्यूटी के हिसाब से स्टाफ को एलॉट की जाएंगीं

- नहीं काटनी होगी मैन्युअल रसीदें, जुर्माना भरने में लोगों को होगी सहूलियत

KANPUR: kanpur@inext.co.in

KANPUR: अब यदि कोई बिना टिकट पकड़ा जाता है तो उसे कैसलेस पेनॉल्टी पे करनी होगी। अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का यूज करके संबंधित व्यक्ति पेनाल्टी का भुगतान कर सकेगा। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखकर स्टाफ को बचाने और कैशलेस सर्विस को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सभी रेलवे अफसर अपने यहां इसे तत्काल प्रभाव से इसे लागू करें।

अभी तक क्या होता था?

ट्रेनों में चेकिंग होती थी तो उस दौरान बिना टिकट या बर्थ आवंटित करने के लिए अतिरिक्त किराया देना हो तो उसे नकद भुगतान करना होता था। कई बार ऐसा भी होता था कि यात्रियों के पास पेनाल्टी पे करने के लिए कैश कम पड़ जाता था। इससे यात्री परेशान होते थे और टीटीई की परेशानी भी बढ़ती थी। जुर्माना या बर्थ के लिए रुपए लेने के बाद मैनुअल सिस्टम से रसीद टीटीई दे देता था। अब कई स्टाफ मेंबर्स को प्वाइंट ऑफ सेल्स यानि पीओएस मशीनें उपलब्ध करा दी गई हैं। जिन्हें नहीं मिल पाई हैं उनके लिए और पीओएस मशीनें मंगाई जा रही है।

पीओएस मशीनों से लैस होगा स्टाफ

रेलवे की जर्नी के दौरान यदि कोई रूल ब्रेक करता है तो उस पर पेनाल्टी लगाई जाती है। अब टीटीई के पास पीओएस मशीन होगी। दोषी व्यक्ति अपने एटीएम या क्रेडिट कार्ड से उसे पे कर सकेगा.पीओएस मशीनें मोबाइल नेटवर्क से संचालित होती है। इस वजह से मैनुअल रसीद नहीं काटनी होगी और पीओएस मशीन से रसीद प्रिंट हो जाएगी जो अपने सफर के दौरान यात्री रख सकेगा।

और आ रहीं पीओएस मशीनें

रेलवे आफिसर्स के मुताबिक, कानपुर में तैनात रनिंग टीटीई को स्वाइप मशीनें दे दी गई है। वहीं स्टेशन में तैनात रहने वाले टीटी को जल्द ही स्वाइप मशीनें मुहैया करा दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि ट्रेनों में तैनात रहने वाले टीटीई स्टाफ को फ‌र्स्ट फेज में पीओएस मशीनों से लैस किया गया है। जिससे वह रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेशों का पालन कर सकें।

कब क्या पेनाल्टी लगती है

- बिना कारण चेनपुलिंग: भ्00 रुपए

- बिना टिकट जर्नी: जुर्माना समेत जहां से ट्रेन चली है और लास्ट स्टॉपेज तक का फेयर

- गदंगी फैलाने पर: भ्00 रुपए जुर्माना

- किसी दूसरे की टिकट पर जर्नी: जुर्माना ख्000 हजार या उससे अधिक

- जनरल टिकट पर स्लीपर व एसी कोच में जर्नी करने पर फेयर प्लस जुर्माना

कानपुर सेंट्रल के डेटा पर एक नजर

- 70 से अधिक पीओएस मशीनें मिलीं

- 8ख् टीटीई का स्टाफ कानपुर में

- 70 स्वाइप मशीनें आई है

- ब् से भ् लोगों का स्टाफ एक ट्रेन में चलता है

- क्फ्0 से अधिक ट्रेनों का संचालन हो रहा है

- भ्0 हजार से अधिक पैसेंजर्स का आवागमन डेली

रेलवे ने यह रूल कैशलेस को बढ़ावा देने और अपने स्टाफ की सुरक्षा को लेकर लिया है। कानपुर समेत रीजन के अन्य स्टेशनों में तैनात टीटीई को स्वाइप मशीनों से लैस किया जा रहा है। जिससे वह ट्रेनों में पैसेंजर्स से लिया जाने वाला जुर्माना कैशलेस ले सकें।

अमित मालवीय, पीआरओ, प्रयागराज