प्रशासन ने ब्लैक मार्केटिंग को देखते हुए फ्रूट्स व वेजीटेबल्स के रेट तय किए
KANPUR : लॉकडाउन के चलते मार्केट में ब्लैक मार्केटिंग तेजी से बढ़ी है। इसको रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन फिर भी इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। वहीं लोगों को भी रेट की जानकारी न होने से दुकानदार बढ़े हुए रेट पर सामान बेच रहे हैं। इसको देखते हुए कृषि उत्पादन मंडी कमेटी ने 28 फ्रूट्स व वेजीटेबल्स के रेट फिक्स कर दिए हैं। डीएम डा। ब्रह्मदेव राम तिवारी के मुताबिक इससे अधिक रेट पर कोई भी सब्जी और फल बेचता पाया गया तो उस दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
यह रेट किए फिक्स
फ्रूट्स व वेजीटेबल्स थोक रेट फुटकर रेट
सेब 65-70 80-100
संतरा 30-45 50-60
अंगूर 40-60 60-80
कीवी 15-25 30-35
केला 20-25 30-40
मोस मी 16-25 25-30
टमाटर 15-20 25-30
आलू 16-20 20-25
प्याज 16-24 25-35
लहसुन 30-70 70-100
लौकी 10-15 20-25
ाीरा 10-15 20-30
िांडी 20-30 30-40
शिमला मिर्च 30-40 50-60
कद्दू 10-15 20-25
परवल 30-50 50-70
हरी मिर्च 40-60 50-70
मूली 10-15 15-20
गाजर 10-15 15-20
चुकंदर 10-15 15-20
कटहल 15-20 30-40
बैंगन 10-15 15-20
हरी मटर 40-50 50-60
नोट- रेट प्रति किलो रुपए में
------------