- यंगस्टर्स के सुसाइड करने की सबसे बड़ी वजहों में एक है उनका करियर और स्टडीज, एनीसीआरबी की ताजा रिपोर्ट में खुलासा
- यूपी में सुसाइड से सबसे ज्यादा डेथ कानपुर में ही, तमाम कोशिशों के बाद भी मंजिल न मिलने पर अपनी जान के दुश्मन बन रहे यूथ
KANPUR: कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने के बाद एक बेहतर करियर का सपना देखना हर यूथ का हक होता है। सपने को हकीकत में बदलने के लिए वो हर संभव प्रयास भी करते हैं। लेकिन, सारी कोशिशों के बाद भी अक्सर मनचाही मंजिल नहीं मिल पाती है जिससे वो टूट जाते हैं और अपनी ही जान के दुश्मन बन जाते हैं। यही कारण है कि यंगस्टर्स के सुसाइड करने की सबसे बड़ी वजहों में उनका करियर और स्टडीज ही होती है। यह बात नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की नई रिपोर्ट से और भी पुख्ता हो रही है।
खतरे की घंटी
मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की ओर से हाल में जारी की गई एक्सिडेंटल एंड सुसाइडल डेथ की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो रही है। खास तौर से कानपुराइट्स के लिए तो यह रिपोर्ट खतरे की घंटी ही है। क्योंकि पूरे यूपी में सबसे ज्यादा लोग कानपुर में ही सुसाइड कर रहे हैं। जिसमें यंगस्टर्स की बड़ी तादाद है। सुसाइड करने की एक बड़ी वजह उनकी एजुकेशन और करियर से जुड़ी स्ट्रेस है। यह रिपोर्ट सुसाइड करने की वजहों से लेकर ऐसा करने वाले लोगों की उम्र, उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में भी बताती है।
इन सिटीज में सबसे ज्यादा सुसाइड
कानपुर-480
लखनऊ-263
गाजियाबाद-183
आगरा-113
वाराणसी-27
मेरठ-6
यूपी में कुल सुसाइड-4849
-------------------
कानपुर सुसाइड फैक्ट्स-
252- मेल ने किया सुसाइड
228- फीमेल ने किया सुसाइड
------------
कानपुर में एग्जाम्स की वजह से सुसाइड करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या-13
कानपुर में अनइंप्लायमेंट की वजह से सुसाइड करने वालों की संख्या- 6
--------------------
एग्जाम्स स्ट्रेस से सुसाइड करने वाले किन क्लासेस के-
23.6 परसेंट- सेकेंड्री लेवल की पढ़ाई करने वाले
16.4 परसेंट- हायर सेकेंड्री लेवल की पढ़ाई करने वाले
-------------------
किन तरीकों से सबसे ज्यादा सुसाइड- (इसे गोला बना कर लगाए.)
जहर खाकर-26.7 परसेंट
बिल्डिंग से कूद कर-1.9 परसेंट
डूबकर- 4.9 परसेंट
खुद को जला कर-4.9 परसेंट
फांसी लगा कर- 51.5 परसेंट
ट्रेन या वाहन के सामने कूद कर-2.9 परसेंट
खुद को गोली मार कर-0.4 परसेंट
खुद को चोट पहुंचा कर- 0.6 परसेंट
अन्य तरीकों से - 6.7 परसेंट
-----------------
नोट- सभी आंकड़े नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की 2018 की रिपोर्ट से