कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News: ग्वालटोली थानाक्षेत्र स्थित आनंद ऐश्वर्या अपार्टमेंट में एक तेज रफ्तार कार ने वृद्धा को टक्कर मार दी। हादसे में वृद्धा के सिर पर गंभीर चोट आ गई। आनन-फानन उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेने के बाद ड्राइवर की तलाश करनी शुरू कर दी।

कार सीख रहा था युवक

ग्वालटोली पुलिस के मुताबिक सिविल लाइंस के आनंद ऐश्वर्या अपार्टमेंट निवासी मनोज कुमार गुप्ता का बेटा तुषार कार लेकर जा रहा था। इसी दौरान घरों में काम करके लौट रही ग्वालटोली निवासी 65 साल की जगपति को टक्कर मार दी। टक्कर से महिला उछल कर अलग जा गिरी। ये देख तुषार डर गया और उसकी कार एक खंभे से टकरा कर रुक गई। हादसे के बाद तुषार मौके से भाग निकला। वहीं, आसपास के लोग महिला को हैलट अस्पताल ले गए। लेकिन सिर पर चोट और ज्यादा खून बहने से जगपति की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि तुषार कार सीख रहा था, तभी हादसा हो गया।

खंगाले जा रहे सीसीटीवी

मामले को लेकर ग्वालटोली पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया लोगों से बात करने पर पता चला है कि तुषार नाम का व्यक्ति कार चला रहा था। वह कार सीख रहा था कि नहीं, ये जांच का विषय है। फिलहाल हम लोग वहां के सीसीटीवी फुटेज निकाल रहे हैं और फरार ड्राइवर की तलाश कर रहे हैं। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।