कानपुर (ब्यूरो)। प्रादेशिक सेवायोजन आफिस जीटी रोड में थर्सडे को जॉब फेयर का आयोजन किया गया। पांच कंपनियों की ओर से 690 जॉब के लिए लगे फेयर मेें महज 322 कैंडीडेट्स ही पहुचें, जिसमें 86 को जॉब के लिए सिलेक्ट किया गया। सुबह 10 बजे से शुरु हुआ फेयर शाम चार बजे तक चला। यह पहली बार नहीं है कि जॉब के सापेक्ष आधे से भी कम कैंडीडेट्स नौकरी पाने पहुंचे हों।

होमटाउन नहीं छोडऩा चाहते

कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव ने बताया कि यहां आने वाले मैक्सिमम कैंडीडेट्स फ्रेशर होते है। कई तो ऐसे है जो कि अपने जॉब रोल को ठीक से जानते ही नहीं है। ऐसे में सिलेक्शन करना कठिन होता है। इसके अलावा कैंडीडेट अपने होमटाउन को भी नहीं छोडऩा चाहते है। असिस्टेंट डायरेक्टर (सेवायोजन) उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि जॉब फेयर में आने वाले कैंडीडेट्स का रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी कराया गया है। बताया कि जॉब फेयर हर महीने लगेगा। उनका उद्देश्य अधिक से अधिक कैंडीडेट्स को जॉब दिलाना है।