- कैनेडियन कम्पनी की टीम सैटरडे को पनकी भव सिंह में सॉलिड मैनेजमेंट प्लांट पहुंची
KANPUR: पनकी भव सिंह में लगे कचरे के पहाड़ की समस्या हल करने की तैयारी शुरू हो गई है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के जरिए कचरे के निस्तारण के अलावा कूड़े से बिजली बनाई जाएगी। इसको लेकर कैनेडियन कम्पनी की टीम भी सैटरडे को पनकी भव सिंह पहुंची। टीम में शामिल डॉ। अरुण बासू, तपन रामचन्दर व ग्लेन फ्रांसिस के साथ मेयर प्रमिला पाण्डेय व म्यूनिसिपल कमिश्नर संतोष कुमार शर्मा ने मीटिंग की।
औपचारिकताएं जल्द पूरी करें
कैनेडियन कम्पनी एनको सिस्टम आईएनसी के तपन ने बताया कि बोर्ड मीटिंग, एमओयू सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी होते ही सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। मेयर ने जल्द से जल्द औपचारिकताएं पूरी करते हुए काम शुरू करने को कहा। इससे पहले मेयर व म्यूनिसिपल कमिश्नर ने प्लांट का निरीक्षण किया। कूड़ा निस्तारण में लापरवाही पर आईएलएंडएफएस की टीम को फटकार लगाई और आग लगने की वजह पूछी। आईएलएंडएफएस के अतुल गुप्ता ने बताया कि आसपास के रैग पिकर्स निजी स्वार्थ के लिए कूड़े में आग लगाते हैं। म्यूनिसिपल कमिश्नर ने बताया कि आग न लग सके, इसके लिए दो गार्ड तैनात किए गए हैं।