ये किसी हिंदी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि एक असली वाकया है, जो कनाडा के सैंडी क्रॉकर के साथ हुआ। एक साल पहले सैंडी कनाडा से आयरलैंड आए और यहां उनकी मुलाकात बस थोडी़ देर के लिए एक लड़की से हुई जिसे वे आज तक भुला नहीं सके।
ब्रिटिश कोलंबिया में रहने वाले 34 साल के सैंडी पेशे से डेंटिस्ट हैं। सैंडी हज़ारों मील का सफ़र तय कर आयरलैंड आए हैं, उस लाल बालों वाली लड़की को ढूंढने जिनसे वे क्लेयर काउंटी के एक कैफ़े में मिले थे। सैंडी के इस रूमानी सफ़र की अमरीका और कनाडा के मीडिया में बहुत चर्चा है।
वो रूमानी पल
सैंडी ने बताया, "पिछले साल मैं अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहा था और वापस जाने से एक दिन पहले मैं एक बेहद ख़ूबसूरत आयरिश लड़की से कुछ देर के लिए मिला."
लेकिन सैंडी नहीं चाहते थे कि एनिस्टीमन शहर के कैफ़े में मिली ये लड़की उन्हें बहुत तेज़ समझे, इसलिए उन्होंने उसके साथ हल्की-फुल्की बातचीत की।
वे बताते हैं, "मैं उसे देख रहा था। उसे देखकर लगा कि वो एक बहुत ही सच्ची और परवाह करने वाली लड़की है। मैंने उससे किसी रास्ते और समय के बारे में पूछा। अगर मैं उसकी तारीफ़ कर पाता तो उसे बताता कि वो अदभुत है और शायद इतना कर पाना ही मेरे लिए काफ़ी होता."
लेकिन मुश्किल तब हुई जब कनाडा लौटकर कई खूबसूरत लड़कियों से मिलने के बावजूद सैंडी उस आयरिश लड़की को भूला नहीं पाए।
वे कहते हैं, "मेरे दोस्तों की बीच ये मज़ाक का विषय बन गया। मैं किसी लड़की से मिलता और वो मज़ाक करते, 'ये एनिस्टीमन वाली लड़की नहीं है.'
इसके बाद सैंडी की मुलाक़ात एक आयरिश दंपति से हुई जिनसे बात करके उन्हें लगा कि उन्हें आयरलैंड जाकर उस लाल बालों वाली लड़की को ढूंढना चाहिए।
इस दंपति ने उनसे कहा कि ये कोई इतना पागलपन वाला ख्याल नहीं है जिसे आयरलैंड के लोग ना समझे, बल्कि वो सैंडी की मदद ही करेंगे। एक साल बाद सैंडी क्रॉकर फिर से आयरलैंड आए हुए हैं, उस अजनबी लड़की को ढूंढने के लिए।
मीडिया की दिलचस्पी
सैंडी उस कैफ़े में भी गए जहां वे उस लड़की से मिले थे और उन्होंने स्थानीय अख़बार 'क्लेयर पीपुल' में उसके बारे में एक नोटिस भी छपवाया है। सैंडी को अब तक उस लड़की को ढूंढने में सफलता तो नहीं मिली है लेकिन उनकी कहानी मीडिया को बहुत लुभा रही है।
सैंडी कहते हैं, "आज अगर मैं उस लड़की से मिल पाया, तो इस बात पर हंसी आएगी। ये बात पूरे आयरलैंड में फैल गई है और इसकी चर्चा अमरीका और कनाडा में भी हो रही है। सट्टा लगाने वाले इस बात पर सट्टा लगा रहे हैं कि क्या मैं उससे मिल पाऊंगा और शादी करूंगा या फिर वो पहले से ही शादीशुदा है। मुझे तो उसका नाम भी नहीं पता। इस पूरे किस्से में यही तो अनोखी बात है."
सैंडी को इस बात पर हैरानी है कि अपने प्यार से दोबारा मिल पाने की उनकी तलाश कैसे पूरी दुनिया में लोगों के दिलों को छू रही है। अमरीका के एबीसी न्यूज़ चैनल ने उनका इंटरव्यू लिया है और उनकी कहानी हफ़िग्टन पोस्ट जैसे समाचार वेबसाइटों पर छपी है।
वो कहते हैं, "ज़्यादातर लोग ऐसे किस्से पर हंस कर उन्हें भूल जाते हैं। मैं भी घर वापस जाउंगा लेकिन 50 साल बाद जब मैं इन कुछ हफ़्तों के बारे में सोचूंगा जो मैंने अपने पागलपन में आयरलैंड में उस एक ख़ूबसूरत लड़की की तलाश में बिताए, तो मुझे कोई पछतावा नहीं होगा." भले ही सैंडी को वो आयरिश लड़की न मिले लेकिन वो ख़ुश हैं कि उन्होंने कम-से-कम कोशिश तो की।
International News inextlive from World News Desk