कानपुर (ब्यूरो) सैटरडे शाम से सड़क पर चुनाव प्रचार बंद होते ही सोशल मीडिया पर प्रचार तेज हो गया है। प्रत्याशी व उनके समर्थक फेसबुक, ट्विटर व वॉट्सएप के जरिए वोटर्स से जिताने की अपील कर रहे हैं। रिटर्निंग ऑफिसर का कहना है कि इलेक्शन कमीशन ने अभी तक किसी प्रकार का ऐसा नियम नहीं बनाया है, जिसमें सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार न करने का उल्लेख हो। ऐसे में कोई भी प्रत्याशी या राजनीतिक दल व्यक्तिगत तौर पर मैसेज या फोन करके अपनी पार्टी को वोट देने की अपील कर सकता है।