कानपुर(ब्यूरो)। असेंबली इलेक्शन में कैंडिडेट के लिए चुनाव खर्च पर बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल अब कैंडीडेट इलेक्शन कैंपेन में 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं। आयोग ने खर्च सीमा में 12 लाख की बढ़ोत्तीर कर दी है। असेंबली इलेक्शन 2017 में कैंडीडेट 28 लाख रुपए तक खर्च कर सकते थे। कानपुर नगर में 20 फरवरी को होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर संडे को जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी अय्यर ने बैठक भी की। उन्होंने बताया कि इलेक्शन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।

वर्चुअल और मीडिया के जरिए प्रसार
कैंडीडेट डिजिटल, वर्चुअल और मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करेंगे। हालांकि फिलहाल 15 जनवरी 2022 तक चुनाव प्रसार पर रोक लगा दी गई है। इनमें रोड शो, रैली, साइकिल रैली, बाइक रैली समेत अन्य किसी भी तरीके की रैलियां शामिल हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर नुक्कड़ बैठक पर भी रोक लगी है।

चुनाव प्रचार हाईलाइट्स
- 15 जनवरी तक रोड शो, पदयात्रा, साइकिल व बाइक रैली पर रोक
- रैलियों और सभाओं को केवल निर्धारित स्थानों पर अनुमति दी जाएगी
- किसी भी दिवस पर रैली या जनसभा के लिए अनुमति लेनी होगी
- डोर टू डोर अभियान के लिए पांच व्यक्तियों को होगी परमीशन
- हर पांच वाहनों के बाद वाहनों के काफिलों को तोड़ा जाए
- वाहनों के काफिले में आधे घंटे का अंतर होगा
- काफिले में आधे घंटे और 100 मीटर का गैप होगा
- यदि कोई कैंडीडेट नियम तोड़ता है तो कोई अनुमति नहीं मिलेगी

कानपुर की 10 सीटें
सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंद नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर और घाटमपुर विधानसभा सीट शामिल है।

राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक
संडे दोपहर जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी अय्यर ने अलग अलग पार्टियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। इस दौरान दिशा निर्देश दिए गए कि असेंबली इलेक्शन को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा किए जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानपुर नगर की दस असेंबली सीट्स मे होने वाले चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए बकायदा अलग अलग टीमों का गठन किया गया है।