कानपुर (ब्यूरो)। न्यू कानपुर सिटी हाउसिंग स्कीम के लिए 150 करोड़ रुपए शासन से मिलने के बाद केडीए ने कवायद तेज कर दी है। फिलहाल स्कीम में आ रही जमीन लेने के लिए उनके मालिकों से सहमति, पेपर्स, हलफनामा आदि कार्रवाई के लिए थर्सडे से केडीए व एडमिनिस्ट्रेशन की ज्वाइंट टीम विलेज वाइज कैम्प करेगी। ज्वाइंट टीम 21 को सिंहपुर, 22 को गंगपुर चकबदा, 23 को हिन्दूपुर, 24 को सम्भरपुर, 25 को सिंहपुर कछार और 26 को गंगपुर चकबदा में कैम्प करेगी। टीमें शिविर लगाकर जमीनों के कागजात किसानों से एकत्रित करेगी।
न्यू कानपुर सिटी में ये हैं पांच गांव
ङ्क्षसहपुर कछार, बैरी अकबरपुर कछार, गंगपुर चकबदा, हिन्दूपुर और सम्भरपुर
---------------
टोटल जमीन- 153.31 हेक्टेयर
पहले चरण में - 100 हेक्टेयर
केडीए की जमीन - 56.11 हेक्टेयर
ग्राम समाज की जमीन - 8.05 हेक्येटर
किसानों की - 88.69 हेक्टेयर
किसानों को मिलेगी धनराशि - सर्किल रेट का चार गुणा मिलेगी धनराशि
किसान - 750
देना पड़ेगा मुआवजा- 724 करोड़
-----------
यह बनाने की व्यवस्था
रेजीडेंशियल , मिक्स, कॉमर्शियल व इंडस्ट्रियल प्लाट, ग्रुप हाउङ्क्षसग प्लाट हॉस्पिटल, स्कूल और होटल के भी प्लॉट होगे। साथ ही कन्वेंशन सेंटर का भी बनेगा।