कानपुर (ब्यूरो) दो युवकों ने गोविंद नगर के एक ज्योतिषी से समस्याएं दूर कराने के लिए ताबीज बनवाने पहुंचे और उनके घर पर ही खाना मांग कर खाया। इसके बाद अपने साथ लाए कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला ज्योतिषी को पिलाकर करीब साढ़े तीन लाख रुपये, अंगूठी, मोबाइल समेत सामान उड़ा ले गए। चोरों ने सीसी कैमरों के तार भी काट दिए। पीडि़त ने मंगलवार दोपहर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
इस तरह से हुई वारदात
गोविंद नगर दो नंबर ब्लाक निवासी तरुण शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने घर पर ही ज्योतिष और पूजन-पाठ का कार्यालय खोला है। जहां लोगों की समस्याएं सुनकर परामर्श देते हैं। करीब चार दिन पहले उनके पास दो युवक आए थे। उन्होंने अपनी कुंडली व हाथ दिखाकर परिवार व निजी समसयाओं के बारे में बात की। उन्होंने समस्याओं को दूर करने के लिए ताबीज बनवाने का आग्रह किया था। तरुण शर्मा के मुताबिक, उन्हें सोमवार शाम को बुलाया था, लेकिन दोनों रात करीब पौने 11 बजे दोनों उनके यहां आए। दोनों इधर-उधर की बातचीत कर बातों में उलझाते रहे। उस समय वे घर पर खाना बना रहे थे। दोनों ने भी खाना खाने की इच्छा जाहिर की। दोनों को खाना खिलाया। इसके बाद उन लोगों ने अपने साथ लाए कोल्डङ्क्षड्रक को पीने की जिद की। उन पर भरोसा होने पर कोल्डङ्क्षड्रक पीते ही चक्कर आने लगे और कुछ ही देर में वह बेहोश हो गए। मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे नींद खुली तो सामान बिखरा था। चोरों ने अलमारी से करीब साढ़े तीन लाख रुपये, 70 हजार की सोने की अंगूठी, 51 हजार औ 22 हजार के दो मोबाइल पार कर ले गए।
तहरीर बदलवाने का आरोप
पीडि़त ने बताया कि पुलिस ने अंगूठी की कीमत 70 हजार की जगह मुकदमे में 10 हजार लिखी है। नकद साढ़े तीन लाख रुपये को भी नहीं मुकदमे में लिखा गया है। उन्हें पुलिस ने गुमराह किया है। मामले में अतिरिक्त इंस्पेक्टर महादेव प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर लिखने तक रकम उन्होंने स्पष्ट नहीं की थी। जो भी बाद में जुड़वा दिया जाएगा। सब शामिल कर लिया जाएगा। फील्ड यूनिट भी जांच करके कई है। टीम लगी है।