कानपुर (ब्यूरो)। नया साल ढेर सारी खुशियां लेकर आने वाला था। 27 जनवरी को बेटे की शादी थी। तैयारियां जोर शोर से चल रही थीं। लेकिन किसी को क्या पता था कि 27 से पहले ही नया साल दुखों का पहाड़ लेकर आएगा। सगे भाई और ममेरे भाई को लेकर शादी के कार्ड बांटने निकले युवक की कार को भोगनीपुर में झांसी हाईवे पर ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें युवक और ममेरे भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा भाई बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। परिवार के दो बेटों की मौत की खबर सुनते ही घर पर कोहराम मच गया। नए साल और शादी की खुशियों के बीच मातम फैल गया।

प्राइमरी विद्यालय में टीचर
नौबस्ता के संजय गांधी नगर निवासी 30 साल के दीपक वर्मा उन्नाव बांगरमऊ में प्राइमरी विद्यालय में टीचर थे। उनकी शादी 27 जनवरी को होनी तय हुई थी। संडे रात को कार से दीपक अपने सगे भाई 22 साल के सौरभ व ममेरे भाई जालौन के गोहान के जीवपुरा गांव निवासी 25 साल के अजय वर्मा के साथ रिश्तेदारों को शादी के कार्ड बांटने को निकले थे। देर रात वे लोग जालौन की तरफ जाने लगे। कोहरा होने की वजह से विजिबलिटी बेहद कम थी।

आगे जा रहे ट्रक से टकराई कार
मंडे तडक़े वे कालपी पुल से पहले दौलतपुर गांव के पास पहुंचे थे। कोहेरे के कारण आगे चल रहा ट्रक दिखाई नहीं दिया और कार पीछे से जा टकराई। तीनों कार में ही फंस गए। सूचना मिलते ही भोगनीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार से मशक्कत कर तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। जहां कुछ देर बाद दीपक व अजय ने दम तोड़ दिया। वहीं सौरभ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ट्रक व क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लिया गया। सीओ भोगनीपुर रविकांत गोंड ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा किया जाएगा।

नये साल पर जीवन भर का दर्द
नये साल पर सभी खुश थे लेकिन पता नहीं था कि दोहरी चोट ऐसी लगेगी कि उसका आजीवन दर्द होगा। परिवार को जैसे ही पता चला घटनास्थल के लिए निकल गए। दीपक के पिता ज्वाला प्रसाद, मां सुनीता, बहन मिनी का रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं अजय के पता रमेश व परिजन बिलख पड़े। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि दोनों ऐसे छोडक़र चले गए।