- आगरा- कानपुर एक्सप्रेस वे पर बिल्हौर में मंडे दोपहर हुआ हादसा, राजस्थान से बिहार लौट रहे थे कामगार
-यूपीडा कर्मियों और पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट
>kanpur@inext.co.in
KANPUR : लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंडे दोपहर बिल्हौर क्षेत्र में प्रवासियों से भरी प्राइवेट बस पलटने से 25 यात्री गंभीर घायल हो गए। यूपीडा और पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बससवार सभी प्रवासी कामगार हैं, जो राजस्थान से बिहार अपने घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर अफसरों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के उपचार का इंतजाम कराया।
संडे रात रवाना हुई
राजस्थान में मार्बल कारखाने में काम करने वाले कामगार संडे की रात प्राइवेट बस से घर लौट रहे थे। मंडे दोपहर करीब एक बजे बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बिल्हौर इलाके से गुजर रही थी। इस बीच अचानक अगला टायर फटने से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई और एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक ठप हो गया। सूचना मिलते ही यूपीडा कर्मी और पुलिस टीम पहुंच गई।
8 को मेडिकल कॉलेज में
बस से यात्रियों को तुंरत बाहर निकाला और 25 गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया। बस को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई। आठ घायल मेडिकल कॉलेज जबकि शेष लोगों को बिल्हौर भेजा गया। मौके पर बिल्हौर सीओ राजेश कुमार और ठठिया थाना प्रभारी राजकुमार सिंह पहुंच गए। पुलिस और यूपीडा कर्मियों ने क्षतिग्रस्त बस को एक्सप्रेस-वे से नीचे खड़ी करवा दिया। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में टायर फटने की वजह से बस पलटने की बात सामने अाई है।
ये लोग हुए गंभीर घायल
सुंदर मंडल, बिहार
मिथिलेश कुमार
चंदन कुमार बिहार
नारद कुमार बिहार
अभिषेक कुमार, बिहार
जिया लाल सांवरिया बिहार
प्रमोद सिंह, बिहार
सदानंद , बिहार
प्रमोद लाल
अरविंद, बिहार
सुंदर मंडल, बिहार
नसीम बिहार