कानपुर (ब्यूरो) कानपुर देहात के रनिया स्थित एक स्प्रिंग कंपनी की बस सोमवार सुबह जनरल शिफ्ट के करीब 20 कर्मचारियों को लेकर कंपनी जा रही थी। अभी वह किसान नगर नहर पुल के पास पहुंची ही थी, कि अचानक चालक ने बस से संतुलन खो दिया। जिससे अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। घटना के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। जिसे देख वहां पहुंचे राहगीरों ने सभी कर्मचारियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। घटना में किसी भी कर्मचारी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। वहीं घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इस दौरान कानपुर इटावा हाईवे पर ट्रैफिक बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क किनारे करवाया जिसके बाद ट्रैफिक मूवमेंट शुरू हुआ। इस दौरान करीब एक घंटा यातायात बाधित रहा। सचेंडी थाना प्रभारी विनोद कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि मौके से फरार चालक के संबंध में जानकारी की जा रही है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर आरोपित चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।