- बीएस-4 स्टैंडर्ड वाले वेहिकल्स का स्टॉक क्लियर करने के लिए कार कंपनिया लाई बड़े ऑफर्स
- 31 मार्च के बाद नहीं होगा बीएस-4 स्टैडर्ड वाहनों का रजिस्ट्रेशन, लग्जरी कारों में लाखों की छूट
KANPUR: बीएस-4 वाहनों की ब्रिकी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ऑटोमोबाइल कंपनियों को भले ही मायूसी हाथ लगी हो,लेकिन कार और बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए बड़े डिस्काउंट ऑफर्स के दरवाजे जरूर खोल दिए हैं। ऑटोमोबाइल कंपनियों को बीएस-4 स्टैंडर्ड के वाहनों के अपने मौजूदा स्टॉक को हर हाल में 31 मार्च से पहले खत्म करना होगा। इसके लिए कंपनियों ने अपने मौजूदा बीएस-4 वाहनों के स्टॉक को क्लियर करने के लिए बड़े ऑफर्स लांच कर दिए है। जिसमें माडल्स के हिसाब से कारों पर 40 हजार से 2 लाख रुपए से ज्यादा तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
खरीदने से पहले ध्यान रहे
बीएस-4 वाहनों की बिक्री को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में साफ कहा गया है कि 31 मार्च के बाद बीएस-4 स्टैंडर्ड के वाहनों की न तो बिक्री होगी और न उन वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। ऑटो कार डीलर रविंदर सिंह ने बताया कि कस्टमर्स अगर बीएस-4 स्टैडर्ड के वाहन खरीद रहे हैं तो यह जरूर तय कर लें कि उनका आरटीओ में रजिस्ट्रेशन 31 मार्च से पहले हो जाए। ऐसा नहीं करने पर वे वाहन कबाड़ हो जाएंगे।
बीएस-4 और 6 के इमीशन नार्म्स में फर्क
पेट्रोल वेहिकल्स
नाइट्रोजन ऑक्साइड उत्सर्जन
बीएस-4 - 80 मिलीग्राम प्रति किमी
बीएस-6 - 60 मिलीग्राम प्रति किमी
डीजल वेहिकल्स
नाइट्रोजन ऑक्साइड उत्सर्जन
बीएस-4 - 250 मिलीग्राम प्रति किमी
बीएस-6 - 80 मिलीग्राम प्रति किमी
हाइड्रोकार्बन एनओएस उत्सर्जन
बीएस-4 - 300 मिलीग्राम प्रति किमी
बीएस-6 - 170 मिलीग्राम प्रति किमी
-------------
- बीएस-6 पेट्रोल और डीजल वेहिकल्स में पार्टिकुलेटेड मैटर उत्सर्जन की लिमिट 4.5 मिलीग्राम प्रति किमी तय कर दी गई है।
-----------
कौन सी कंपनी में कितना डिस्काउंट
हुंडई- 35 हजार से 1.15 लाख तक
रेनॉ- 50 हजार रुपए तक
महिंद्रा- 49 हजार से 3 लाख रुपए तक
टोयोटा- 40 हजार से 70 हजार रुपए तक
टाटा- 45 हजार से सवा दो लाख रुपए तक
होंडा- 45 हजार से ढाई लाख तक
मारूति- 35 हजार से 91 हजार तक
---------------
टू व्हीलर्स-
हीरो स्कूटर्स- 13 हजार रुपए तक की बचत
बजाज- 6,500 रुपए तक का डिस्काउंट
नोट-
1- सभी ऑफर्स बीएस-4 वाहनों के मौजूदा स्टॉक पर ही
2- ऑफर कंपनी के स्टॉक में मौजूद कारों के बेस वैरियंट से लेकर फ्लैगशिप माडल्स पर अलग अलग
वर्जन वर्जन-
बीएस-6 नॉर्म्स लागू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीएस-4 वाहनों के मौजूदा स्टॉक को जल्द से जल्द क्लियर करना होगा। इसीलिए कार कंपनियां बीएस-4 वाहनों के बचे हुए स्टॉक पर बड़े ऑफर्स दे रही हैं।
-
कार कंपनियां बीएस-6 स्टैंडर्ड के वाहन लगातार लांच कर रही है,लेकिन कई कंपनियों के पास अभी भी बड़ी संख्या में बीएस-4 स्टैंडर्ड की गाडि़यों का स्टॉक है उन्हें क्लियर करने के लिए बड़े डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।
-