कानपुर (ब्यूरो) एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि गजनेर पुलिस गश्त पर थी कि सोमवार तडक़े करीब 4.30 बजे थाना प्रभारी सुरजीत ङ्क्षसह को पता चला कि दुवारी गांव के जंगल में कुछ बदमाश है जो किसी वारदात की फिराक में हैं। इस पर टीम ने दबिश दी तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। इसके बाद जवाबी फायर किया तो एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी.जिसकी शिनाख्त जालौन सिरसा कलार के सईद उर्फ मुन्ना के रूप में हुई। उसे व उसके साथी बिलसरायां गजनेर के कदीर को पुलिस ने पकड़ लिया।
दो साथी फरारा हो गए
वहीं उनके दो साथी रनियां चिटिकपुर के मुस्ताक उर्फ रहीश व गोलू भाग निकले। घायल बदमाश सईद को अस्पताल ले जाया गया। दोनों के पास से दो तमंचे व पांच कारतूस मिले हैं। इन्हीं बदमाशों ने 28 जनवरी को करसा गांव के दो घरों में चोरी की थी और माल उठा ले गए थे। इससे पहले भी यह चोरी, मारपीट व लूट की घटना में शामिल रहे हैं। बदमाशों पर पुलिस पर हमले का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। फरार दो बदमाशों को पकडऩे के लिए टीम लगी है।
कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
सईद पर करीब 11 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें थाना सिरसा कलार जालौन में शस्त्र अधिनियम, हत्या का प्रयास, गजनेर में भी गुंडा एक्ट, चोरी समेत कई मुकदमे हैं। कुर्की की भी कार्रवाई हो चुकी है। कदीर पर गजनेर में हत्या का प्रयास, चोरी, मारपीट व लूट समेत कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं।