कानपुर (ब्यूरो) वीसी अरविन्द सिंह के निर्देश पर मैप के मुताबिक मकान न बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में सभी अधिकारियों को जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाते हुए जोन वाइज मुआयना करने का निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई अवैध निर्माण करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। केडीए ने जहां पर अवैध निर्माणों को लेकर बुलडोजर चलवाया है, वहां अवैध कालोनी बनाई जा रही थी। वीसी ने जमीनों का परीक्षण कर ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचने के निर्देश दिए हंै।

लोगों ने घेरा कलेक्ट्रेट
बीते सोमवार को बिनगवां में अवैध निर्माण की जानकारी मिलने पर केडीए टीम के साथ उसे रुकवाने पहुंची थी। इस दौरान टीम पर फावड़ा, बेलचा, ईंट-पत्थर और धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। मामले में कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस संबंध में गुस्साए लोगों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर इंसाफ की गुहार लगाई। जिसके बाद एसडीएम सदर अनुराज जैन ने आश्वासन दिया कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, बने हुए मकानों को नहीं छेड़ा जाएगा।