कानपुर (ब्यूरो) जेनसी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन पढ़ाई होने पर भारत लौट आई थी। पिछले साल सितंबर में कॉलेज ने सभी को वापस बुला लिया। हाल ही में आठवें सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू हुई थी, कि रूस-यूक्रेन विवाद शुरू हो गया। जेनसी ने बताया कि युद्ध की आहट पर कई छात्र पहले विभिन्न फ्लाइट से इंडिया रवाना हो गए थे, लेकिन गुरुवार से राजधानी कीव समेत सभी हवाई अड्डों से उड़ानें बंद कर दी गई हैं। सुना है कि एयर इंडिया का विमान भारतीयों को लेने के लिए आया था, लेकिन उसे एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कराया गया। कई छात्र-छात्राएं उजबेकिस्तान और आसपास के अन्य देशों से होकर भारत चले गए। पूरे यूक्रेन में मार्शल ला (एक तरह से कफ्र्यू) लगा दिया गया है। किसी को भी बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं।