कानपुर(ब्यूरो)। बारिश का मौसम आते ही शहर के जर्जर मकानों में रह रहे लोगों पर मुसीबत मंडराने लगी है। हरबंश मोहाल में धार्मिक स्थल के पड़ोस में वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनी 100 साल पुरानी बिल्डिंग संडे देर शाम अचानक गिर पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंचे डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस की टीम, हरबंश मोहाल, कलक्टरगंज, अनवरगंज, कोतवाली समेत सात थानों की पुलिस पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। टीमों ने मलबे से कल्याणपुर निवासी बृजेंद्र, हरबंश मोहाल निवासी शहजादे और कुली बाजार निवासी मजहर आलम खां को अचेत हालत में बाहर निकालकर केपीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया। ये तीनों बिल्डिंग के नीचे बने होटल में खाना खाने के बाद आपस में बातें कर रहे थे। वहीं देर रात लगभग 10 बजे रेस्क्यू कर रही टीमों ने 55 साल के नफीस को भी मलबे से निकाल लिया। उन्हें उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात तक रेस्क्यू का काम जारी रहा।
6 परिवारों के रहते हैैं 22 लोग
धार्मिक स्थल के पड़ोस में लगभग 700 वर्ग गर्ज में बनी इस बिल्डिंग में ग्राउंड और फस्र्ट फ्लोर हैैं। इस दोनों फ्लोर पर दिलशाद, जावेद, नफीस, शहंशाह, चांदनी और अशफाक गनी खां के परिवार के 22 लोग रहते हैैं। इस इमारत के नीचे जावेद की कोल्ड ड्रिंक सहित कई दुकानें है। देर रात घर लौटने वाले अपने काम पर गए थे। आठ बजे बिल्डिंग गिरने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आस पास लगी भीड़ को हटाया और रेस्क्यू शुरू किया।
300 से ज्यादा आवेदन
बारिश के साथ ही जर्जर भवनों के मालिक भवनों को गिराने के आवेदन नगर निगम में करने लगते हंै। इस बार भी नगर निगम में अब तक तीन सौ से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। इस पर कार्रवाई के नाम पर जोनल अधिकारी नोटिस देकर खानापूर्ति कर लेते हैं। हर साल ऐसा ही होता है.शहर में 5 हजार से ज्यादा जर्जज इमारते हैं।
जर्जर भवन यहां सबसे ज्यादा
मूलगंज, मेस्टन रोड, हरबंशमोहाल, घंटाघर, सुतरखाना,बेकनगंज, कछियाना, टोपी बाजार,नौघड़ा, नयागंज, मनीराम बगिया, बांसमंडी, लाटूश रोड, चमनगंज, लक्ष्मीपुरवा, लाठीमोहाल, सिरकीमोहाल, भन्नानापुरवा, चटाई मोहाल समेत कई जगह मकान जर्जर हैं।
-----------------------
जर्जर भवनों के बारे में अब तक क्या कार्रवाई हुई है, इसको लेकर अफसरों की बैठक बुलाएंगे। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रमिला पांडेय महापौर