कानपुर(ब्यूरो)। खस्ताहाल रोड््स के दर्द से से शहरवासियों को जल्द छुटकारा मिल जाएगा। सडक़ों चमाचम करने के लिए बजट का भी अलॉटमेंट कर दिया गया है। कानपुर डिवीजन की 88 रोड्स की सूरत 122 करोड़ से बदलेगी। इनमें कानपुर सिटी की करीब डेढ़ दर्जन प्रमुख रोड्स शामिल हैं। शासन से इन रोड्स को बनाने के प्रपोजल को एडमिनिस्ट्रेटिव व फाइनेंशियल परमीशन दे दी है। इसी के साथ पीडब्ल्यूडी ने रोड्स को बनाने के लिए टेंडर कॉल करने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले 25.27 करोड़ से स्पेशल मेंटीनेंस 71 रोड्स का प्रपोजल भी पास हो चुका है।
30.73 करोड़ रुपए रिलीज
पहले से खराब रोड पिछले वर्ष सितंबर-अक्टूबर में हुई बेमौसम बरसात के कारण और भी खस्ताहाल हो गई थीं। बारिश बन्द हुई तो गड्ढामुक्त अभियान शुरू कर दिया गया। इस बीच पीडब्ल्यूडी ने कानपुर डिवीजन की अधिक खराब 88 रोड्स को बनाने का प्रपोजल भेजा था। इसमें कानपुर नगर की 17 रोड्स के अलावा औरैया, इटावा, कन्नौज, फर्रूखाबाद आदि जिलों की रोड्स भी शामिल थे। इसमें सिंगल लेन, टू लेन व इससे चौड़ी रोड्स भी शामिल हैं। अब इस प्रपोजल को शासन से ग्र्रीन सिग्नल मिल गया है।
एक साथ शुरू होगा काम
उत्तर प्रदेश शासन के उपसचिव राजेश प्रताप सिंह ने 88 रोड्स को बनाने के लिए 122.95 करोड़ रुपए पास होने की जानकारी पीडब्ल्यूडी को भेजी है। इसके साथ ही पहली किश्त के रूप में टोटल 30.73 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए गए हैं। यह धनराशि रोडवाइज पहली किश्त के रूप में जारी की गई है। जिससे कि सभी 88 रोड्स को बनाने का काम शुरू हो सके। इसमें सिटी के अलावा स्टेट हाईवे, मेन सिटी रोड्स, अदर डिस्ट्रिक्ट रोड्स आदि शामिल हैं।
स्पेशल मेंटिनेंस भी होगा
इससे पहले पीडब्ल्यूडी को सिटी की 71 रोड्स के स्पेशल मेंटीनेंस के लिए 25.27 करोड़ रुपए शासन से मिल चुके हैं। इनमें वह रोड शामिल थीं, जो रोड कटिंग, वाटर लाइन लीकेज आदि के कारण हुई थी। इनमें पैचवर्क से काम नहीं चल सकता था। इसमें कैंट, आर्य नगर और घाटमपुर असेंबली एरिया की 3-3, गोविन्द नगर की 5, बिल्हौर की 18, बिठूर की 14 और महाराजपुर असेंबली की 25 रोड शामिल हैं।
ठंड के कारण ब्रेक
हालांकि इनमें से कुछ को छोडक़र ज्यादातर रोड्स पर काम शुरू नहीं हो सका है। पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के मुताबिक ठंड की वजह से अभी काम रुका हुआ है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राकेश यादव ने बताया कि प्रपोजल पास होने की जानकारी मिली। नियमानुसार टेंडर प्रॉसेज के बाद रोड्स बनाई जाएगी। फिलहाल ठंड की वजह से डॉमर रोड का काम बन्द है।
शासन ने रोड्स बनाने को दिया ग्र्रीन सिग्नल
टोटल रोड्स बनेंगी-- 88
टोटल बजट पास-- 122.95 करोड़ रुपए
बजट हुआ रिलीज-- 30.73 करोड़
------
इन रोड्स की बदलेगी सूरत
रोड-- लंबाई-- बजट(लाख रुपए)
घंटाघर-टाटमिल--1.06 किमी.-- 54.39
पूर्वी कैनाल रोड-- 1.11 किमी। - 51.74
मेघदूत-रावतपुर- 3.0 किमी.-- 160.69
चकेरी-गौरैया-- 4.5 किमी.-- 60.13
साढ़-मुसाफा-- 8.30 किमी.- 104.73
कल्याणपुर-बिठूर -5.0 किमी। --162.49
मंधना-बिठूर रोड- 5.0 किमी.--162.49
जाजमऊ-इटावा--6.5 किमी.-- 211.23
कल्याणपुर-शिवली-12.3 किमी.--399.71
चौबेपुर बेला रोड-- 3.0 किमी.--25.45
नरवल -नवोदय नगर-- 10.0 किमी.--126.17
----------
रोड्स के लिए शासन से प्रपोजल पास होने की जानकारी मिली। नियमानुसार टेंडर प्रॉसेज के बाद रोड्स बनाई जाएगी। फिलहाल ठंड की वजह से डॉमर रोड का काम बन्द है। मौसम सुधरते ही टेंडर किए जाएंगे।
राकेश यादव, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी