- नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल तैयार कर रही है ऑनलाइन कोर्स
- जुलाई में होंगे छह सेशन, अगस्त में होंगे इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के एग्जाम
KANPUR: इंडस्ट्री में आपदा से कैसे निपटकर खुद को सुरक्षित करें यह इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को सिखाया जाएगा। इसके लिए नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल कोर्स डेवलप कर रहा है। इसके पीछे उद्देश्य बताया जा रहा है कि प्राय: देखा गया है कि बीटेक करने के बाद इंडस्ट्री में जॉब के लिए पहुंचे स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री की तमाम तरह की सुरक्षा के संबंध में कोई जानकारी नहीं होती। किसी खास तरह के उद्योग में किस तरह की सुरक्षा की जरूरत होती है और किसी हादसे के स्थिति में किस तरह से उससे निपटा जाए, इससे वे पूरी तरह अनजान होते हैं। अब इन छात्र छात्राओं को इंडस्ट्री में जाने से पहले ही सुरक्षा के संबंध में अपडेट करने की तैयारी के लिए नए कोर्स शुरू किए जाएंगे।
ऑनलाइन होंगे कोर्स
आनलाइन कोर्स की तैयारी की गई है जिसमें पेट्रोलियम, ऑयल एंड गैस, निर्माण क्षेत्र, केमिकल प्लांट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य क्षेत्रों में बरती जाने वाली सुरक्षा के संबंध में स्टूडेंट्स को बताया जाएगा। यह कोर्स सरकारी व निजी दोनों क्षेत्र के उद्योगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें दो से ढाई घंटे के छह अलग-अलग आनलाइन क्लास छात्र-छात्राओं में अलग-अलग तरह की सुरक्षा के बारे में बताया जाएगा।
4 जुलाइर् से क्लासेस
चार जुलाई से ये क्लास शुरू हो जाएंगी। ये क्लास अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ लेंगे। इसमें इलेक्ट्रिक्ल सेफ्टी, कंस्ट्रक्शन सेफ्टी, फायर सेफ्टी और अन्य रहेंगे। अगस्त के दूसरे वीक में इसका एग्जाम होगा। नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल के एसि। डायरेक्टर उज्जवल नारायण के मुताबिक एग्जाम में जिन छात्रों को 60 परसेंट मार्क्स मिलेंगे, उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा।