- छह दिन बाद भी नहीं मिला इंजीनियरिंग स्टूडेंट

- सीसीटीवी में सामान लेकर बाहर जाता दिखा धीरज

<- छह दिन बाद भी नहीं मिला इंजीनियरिंग स्टूडेंट

- सीसीटीवी में सामान लेकर बाहर जाता दिखा धीरज

KANPUR kanpur@inext.co.in

KANPUR : एचबीटीयू छात्र धीरज सिंह के मामले में एक अहम खुलासा हुआ है। छात्र नवम्बर ख्0ख्0 में ही अपने घर से चला आया था। एचबीटीयू में अपने हॉस्टल में वह दस मिनट के लिए रुका था। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। जिसमें वह अटैची लेकर जाता हुआ दिख रहा है। पुलिस उसके उन दोस्तों की तलाश कर रही है जो कि कॉलेज के नहीं है। साथ ही पुलिस को ये भी जानकारी मिली है कि बैक आने की वजह से वह ि1डस्टर्ब था।

गांव से भी नहीं मिला कोई सुराग

नवाबगंज पुलिस ने धीरज सिंह के घर सरौली गांव फतेहपुर जाकर पूछताछ की। वहां से पता चला कि वह नवम्बर में ही घर से चला गया था। वह कुछ समय अपने भाई के यहां खागा में रहा था। उसके बाद वह शहर आया था। यहां पर वह कहां रुका ये एक बड़ा सवाल है? बाद में 8 फरवरी को वह एलवी ओल्ड हॉस्टल पहुंचा और वहां से अपनी अटैची लेकर वापस निकल गया.

मोबाइल की है अच्छी जानकारी

छात्र को मोबाइल फोन के बारे में अच्छी जानकारी है। नवाबगंज पुलिस के मुताबिक मोबाइल से छात्र ने ऐसा कोई सबूत छोड़ नहीं रहा। जिससे उस तक पहुंच पाने में मदद मिले।

छात्र के उन दोस्तों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है जो कॉलेज में उसके साथ नहीं थे। उसने एक बार पहले भी बाहर कमरा देखा था। पुलिस जल्द ही छात्र को बरामद कर लेगी।

डॉ। अनिल कुमार, एसपी वेस्ट