- आईआईटी में काउंसि¨लग के छह राउंड होने हैं, नौ नवंबर को सीटें की जाएंगी लॉक
KANPUR: आईआईटी में एडमिशन के लिए काउंसि¨लग हो रही है। तीसरे राउंड की शुरुआत में ही सारी सीटें भर गई है। जबकि काउंसिलिंग के टोटल छह राउंड होने हैं। नौ नवंबर को सीटों का अलॉटमेंट फाइनल हो जाएगा। कुल 1184 सीटों में से 241 छात्राओं ने सुरक्षित कर ली है।
क्या रहा दिनभर का घटनाक्रम?
मंडे की शाम तक 1182 सीटें भरीं थी, जबकि ट्यूजडे की सुबह बाकी बची दो सीटें भी फुल हो गईं। छात्रों ने कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, एयरोस्पेस इंजीनिय¨रग को वरियता दी है। कई मेधावियों ने अन्य आईआईटी में मनपसंद ब्रांच के लिए भी सीटें सुरक्षित करवाई हैं। सही स्थिति सीटें फ्रीज करने और उस पर फीस जमा होने के बाद सामने आएगी। जेईई एडवांस्ड के चेयरमैन प्रो.डीएस कट्टी ने बताया कि तीसरे राउंड में बुधवार और थर्सडे को छात्रों के पास ब्रांच बदलने का मौका रहेगा। वह अपना ऑप्शन चुन सकेंगे। फोर्थ राउंड की स्थिति फ्राईडे को पता चलेगी।