कानपुर (ब्यूरो)। चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगवां का एक मामला सामने आया, जिसमेें पीडि़त पक्ष ने चौकी इंचार्ज पर पक्षपात का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता शिवांगी सिंह के पति अविनाश सिंह दिल्ली के एम्स अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैैं। मारपीट में उनके 20 दांत टूट गए थे जबकि सिर की हड्डी भी टूटी थी, इसके बाद भी चौकी इंचार्ज लगातार शिवांगी पर अविनाश को चौकी भेजने के लिए दबाव बना रहे हैैं।
पुलिस ने लिख थी क्रॉस एफआईआर
चकेरी के सनिगवां स्थित नूरी मस्जिद के पास रहने वाली शिवांगी ने बताया कि 24 फरवरी को पड़ोस में रहने वाले नितिन राजपूत, सुहेल राजपूत, विशाल राजपूत शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे थे। लोगों के विरोध करने पर आरोपी भाग निकले। इसी दौरान पीडि़ता और उनके पति अविनाश बाजार से लौट रहे थे। नितिन राजपूत और उसके साथियों ने उनके पति को दूसरा पक्ष समझ कर हमला कर दिया, लाठी-डंडों और धारदार हथियार से पिटाई करते रहे।
इस मामले में पुलिस ने नितिन राजपूत, सुहेल राजपूत, विशाल राजपूत, सुमित राजपूत और पूजा राजपूत के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया। तीन दिन बाद दूसरे पक्ष की तरफ से मंगला विहार निवासिनी गिरजा देवी ने तहरीर दी। जिस पर अस्पताल में भर्ती अविनाश सिंह, रिशू राणा, वसीम, अंकित शुक्ला और सात-अठ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट और पथराव का केस दर्ज किया गया। यानी दो दिन बाद क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली, जबकि क्रॉस केस पूरी तरह से प्रतिबंधित है।