कानपुर (ब्यूरो)। कामाख्या जंक्शन से दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल के बी-3 कोच के पहिये का ङ्क्षस्प्रग टूट गया। ऐसी ही स्थिति में कॉशन देकर स्लो स्पीड में रेंगते हुए ट्रेन को सेंट्रल स्टेशन लाया गया। सेंट्रल पर भी टेक्निकल टीम के स्प्रिंग ठीक न पाने पर कोच बदला गया। नए कोच में पैसेंजर्स को शिफ्ट कर ट्रेन रवाना की गई। इस बीच तीन घंटा तक ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पर खड़ी रही।
बी-3 कोच में प्रॉब्लम
ब्रह्मपुत्र मेल शाम को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरी तो पायलट को बी-3 कोच में कुछ समस्या नजर आई। इस पर कंट्रोल रूम को बताया गया, लेकिन ट्रेन की प्रॉब्लम दूर नहीं हो सकी। पता चला कि कोच में पहिये के ऊपर लगने वाला स्प्रिंग टूट गया है तो कॉशन देकर करीब किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से इसे कानपुर सेंट्रल लाया गया। 95 किमी तक स्लो स्पीड में चलाने के बाद सेंट्रल पर ट्रेन 11.40 बजे पहुंची।
पैसेंजर्स को नए कोच में शिफ्ट किया
सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्प्रिंग टूटने से ट्रेन स्लो स्पीड से चलाई गई। स्प्रिंग को सही करने प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी। इस पर नया कोच लगाया गया। संबंधित कोच के पैसेंजर्स को उसमें शिफ्ट गया। इसके बाद 3.11 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।