कानपुर(ब्यूरो)। अगले 75 दिनों तक कोरोना वायर से बचाव की फ्री प्रिकॉशन(बूस्टर) डोज लगवाने की सुविधा कानपुर में फ्राईडे से शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग फ्राईडे को 95 सेशन में प्रिकॉशन डोज लगाएगा। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाने को लेकर कोविशील्ड व कोवैक्सीन दोनों की पर्याप्त उपलब्धता होने का दावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया। पहले जहां प्रिकॉशन डोज लगाने का लक्ष्य 4.86 लाख था। वहीं अब 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने के लिए कुल 18.14 लाख डोज का लक्ष्य रखा गया है।


बच्चों को पहले की तरह
सीएमओ डॉ.आलोक रंजन की ओर से मिली जानकारी मुताबिक वॉक इन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दोनों के जरिए वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। 12 से 14 साल और 15 से 17 साल एज गु्रप को वैक्सीन लगाने का काम पहले की तरह चलता रहेगा। मालूम हो कि सिटी में अब तक 78.05 लाख डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें फस्र्ट, सेकेंड और बूस्टर डोज भी शामिल है।

6 महीने बाद बूस्टर डोज
डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन अफसर डॉ.एके कनौजिया से मिली जानकारी के मुताबिक पहले बूस्टर डोज दूसरी डोज लगने के 9 महीने के बाद लगाई जा रही थी। वहीं अब दूसरी डोज लगने के 6 महीने बाद ही वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई जा सकेगी। फ्राईडे को 198 सेंटरों पर वैक्सीन लगेगी। इन सभी सेंटरों पर बूस्टर डोज भी लगवाई जा सकेगी। शहरी क्षेत्र के 125 सेंटरों पर 12500 और रूरल एरिया के 73 सेंटरों पर 7300 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है।

फैक्टफाइल-

4.86 लाख प्रिकॉशन डोज लगाने का लक्ष्य था पहले
1.12 लाख लोगों को अब तक लगी प्रिकॉशन डोज
18.14 लाख लोग 18 प्लस के जिन्हें लगेगी अब प्रिकॉशन डोज
78.05 लाख- वैक्सीन की डोज अब तक लगाई गई कानपुर में
31.54 लाख- 18से 59 साल उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन की सेकेंड डोज
3.93 लाख- 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगी सेकेंड डोज