स्टार्स के स्टाइल को लेकर हमेशा बातें होती हैं वो कैसे चलते हैं कैसे बोलते हैं कैसे अपनी ड्रेसेज और एसेसरीज को कैरी करते हैं। हर बात पर लोगों की ना सिर्फ नजर रहती है बल्कि बॉलिवुड स्टार्स के फैंस उसे फॉलो करने की कोशिश भी करते रहते हैं। यही वजह है कि कभी दिलीप कुमार का हेयर स्टाइल फैशन में आता है तो कभी देवानंद का ब्लैक कोट सूट ट्रेंड बन जाता है। राजेश खन्ना के गुरू कुर्तों ने तो लगभग एक डिकेट तक फैशन वर्ल्ड पर अपना कब्जा बनाए रखा। आज भी यह चलन बंद नहीं हुआ है हम आपके हैं कौन में सलमान का येलो कलर का जैकेट वाला थ्री पीस सूट और माधुरी का ग्रीन लंहला चोली स्टाइल फंडा बना तो दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे से शॉर्ट स्कर्ट और शाहरूख का मफलर ट्रेंड सेटर बना। अक्षय कुमार और गोविंदा की ब्राइट ड्रेसेज फैशन बनी तो कभी तेरे नाम के हेयर स्टाइल ने अपना जादू चलाया।
ये तो थीं फिल्मों से इंस्पायर्ड स्टाइल्स पर अब तो जमाना और आगे चला गया है। जबसे सेलेब्रिटीज ब्रांड एंडोर्स करने लगीं तब से तो लोग उन ब्रांड को यूज करने के आदी हो गए जिनको उनके फेवरेट सितारे प्रमोट करते हैं। अब चूंकि मैग्जीनंस और टीवी के साथ साथ ऑन लाइन सर्च की फेसेलिटी अवेलेबिल है तो लोग यह भी देखने लगे कि किस इवेंट पर किस सितारे ने क्या कैरी किया और उसका हेयर डू कैसा था या फिर उसकी ऐसेसरीज कैसी थीं। इसके बाद वो अपने फंक्शन और पार्टीज में उस स्टाइल को भी फॉलो करने लगे। जैसे पहले जैंटस सूट के साथ मोस्टली व्हाइट शर्ट प्रिफर करते थे पर अब जबसे उनके पसंदीदा स्टार्स ने कंट्रास्ट और डिजाइनर शर्टस सूटस के साथ कैरी कीं तबसे अब व्हाइट शर्ट तो जैसे गायब ही हो गयी यंगस्टर तो बिना शर्ट या हाई नेक टीशर्टस और पुलोअर के साथ के डिजाइनर सूटस कैरी करने लगे।
ऐसा चेंज सिर्फ मेल फैशन में नहीं आया गर्ल्स भी अपनी फेवरिट सेलिब्रिटी को फॉलो करने में पीछे नहीं है। बात अब सिर्फ सोप या ब्यूटी प्रोडेक्ट के यूज तक ही नहीं रह गयी बल्कि ड्रेसिंग स्टाइल, एसेसरीज, फुटवियर और हेयर स्टाइल फॉलो करने तक पहुंच चुकी है। अगर आपकी फेवरेट एक्ट्रेस सिल्क की साड़ी कैरी करती है तो लॉजमी है कि आप हर पार्टी में सिल्क की साड़ी ही चूज करेंगी, अगर ट्रेंड सेटर हिरोइन ने ट्रेडीशनल ड्रेसेज पहनना स्टार्ट कर दिया है तो आप भी वही करेंगी। अगर डिजाइनर ज्वेलरी आपकी हिरोइन ने पहनी है तो आप ऐसा क्यों नहीं कर सकतीं।
लास्ट इयर करीब चार जानी मानी एक्ट्रेसेज ने मैरिज की आइए हम आपको बताते हैं कि कैसी लग रही थीं आपकी फेवरिट हिरोइंस और उन्होंने अपनी वेडिंग के लिया कैसी ड्रेसेज और ऐसेसरीज सलेक्ट की। सबसे पहले बात जेनेलिया डीसूजा की, जेनेलिया ने फेमस पॉलिटीशियन विलास राव देशमुख के सन और फेमस एक्टर रीतेश देशमुख से लंबी कोर्ट शिप के बाद फरवरी 2012 में मैरिज कर ली। रीतेश और जेनेलिया ने दो बार मैरिज की एक बार क्रिश्चियन स्टाइल से और फिर मराठी वेडिंग ट्रेडीशन से। दोनों ही बार दोनों ने अपनी ट्रेडीशनल वेडिंग ड्रेसेज कैरी की थीं। क्रिश्चियन वेडिंग में जहां रीतेश ने ट्रेडीशनल ब्लैक सूट सलेक्ट किया था वही जेनेलिया बेहद खूबसूरत व्हाइट गाउन में नजर आयीं। मराठी वेडिंग में रीतेश ने ट्रेडीशनल पगड़ी के साथ शेरवानी पहनी थी और साथ में फूलों का सेहरा भी बांधा था। जबकि जेनेलिया ने हैवी इंब्रायडरी वाले लहंगे के साथ ट्रेडीशनल ज्वेलरी कैरी की थी। हाथों में भी पारंपरिक चूड़ियां पहनी थीं। फूलों के सेहरे और दूसरे जेवरों के साथ वो टिपिकल महाराष्ट्रीयन ब्राइड लग रही थीं।
क्रिश्चियन ब्राइड और ग्रूम के गैटअप में जेनेलिया और रीतेश।
जून 2012 में हुई दुसरी बड़ी शादी थी ईशा देयोल और बिजनेसमैन भरत तख्तानी की। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली बेटी ईशा देयोल की मैरिज भी पूरे रिच्युअल्स के साथ हुई और इस मौके पर ईशा के साथ उनकी पूरी फैमिली ने इंडियन ड्रेसेज ही कैरी की थीं। अपनी मेंहदी और संगीत के मौकों पर ईशा लहंगे कैरी किए थे जिनमें सेरेमनी के हिसाब से कलर्स का भी पूरा ख्याल रखा गया था। अपनी मेंहदी पर ईशा ने मेंहदी ग्रीन और आरेंज कांबिनेशन सलेक्ट किया, जबकि संगीत में उन्होंने ऑरेंज और रेड कलर पसंद किया था। मैरिज वाले दिन ईशा ने ब्राइट रेड और गोल्डन कांबिनेशन वाला हैवी इंब्रायडरी का लहंगा कैरी किया था। बालों को उन्होंने ट्रेडीशनल हाई बन में टाई किया था और साथ में एथेनिक गोल्ड ज्वेलरी भी पहनी थी। उनके हसबेंड भी हर मौके पर पारंपरिक शेरवानी पहनना ही प्रिफर किया था।
ईशा के संगीत और मेंहदी के ड्रेसेज
इसी के बाद अक्टूबर 2012 में शादी हुई ब्यूटी पेजेंट और एक्ट्रेस लीसा रे की। लीसारे की मैरिज इस मायने में भी इंर्पोटेंट है क्ि उन्होंने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ कर जीत हांसिल की और अपनी मैरिज के साथ लाइफ की सेकेंड इनिंग्स स्टार्ट की। लीसा ने ठीक होने बाद कैलिर्फोनिया में क्रिश्चियन स्टाइल में शादी कर ली इस ओकेजन पर उन्होंने व्हाइट वेडिंग गाउन कैरी किया था जिसके साथ खूबसूरत वेल भी था.
अक्टूबर 2012 में ही बॉलिवुड की फेमस और लांग अवेटेड मैरिज हुई। बॉलिवुड के नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर ने पांच साल के लिव इन रिलेशन के बाद फाइनली मैरिज कर ली। सैफीना के नाम से फेमस करीना और सैफ ने पहले रजिस्ट्रार मैरिज और उसके बाद मुस्लिम रिच्युअल से निकाह किया। अपनी वेडिंग के टाइम करीना ने मेंहदी कलर का सलवार कुर्ता पहना था जिसके साथ उन्होंने डीप रेड इंब्रायडरी वाला बड़ा सा दुप्पटा ओढ़ा हुआ था। हाथ में प्लेन रेड चूड़ी और कानों में डैंगलर्स के अलावा उन्होंने कोई ऐसेसरी नहीं कैरी की थी। लेकिन बाद में हुए दो रिसेप्शन या दावते वलीमा में उन्होंने एक में अपनी मदर इन लॉ का री डिजाइन किया हुआ हेवी और ट्रेडीशनल ऑरेंज और ग्रीन शरारा कैरी किया और एक में वो पिंक कलर के शरारे में दिखीं। इस शरारे पर भी काफी हैवी इंब्रायडरी की गयी थी। इस मौके पर उन्होंने ट्रेडीशनल गोल्ड ज्वेलरी और हैवी मेकअप किया था। करीना का हेयर स्टाइल भी पूरी तरह से ट्रेडीशनल था।
मदर इन लॉ की मैरिज के शरारे में ही करीना ने अटैंड किया दावते वलीमा।
साल खतम होते होते दिसंबर के महीने में एक और बड़ी एकट्रेस ने अपना घर बसा लिया। 14 दिसंबर 2012 को बॉलिवुड की डर्टी गर्ल विद्या बालन सच में परिणीता हो गयीं। उन्होंने यू टीवी के सिद्धार्थ राय कपूर से पंजाबी और तमिल स्टाइल में मैरिज कर ली। अपनी वेडिंग और उससे रिलेटेड हर फंक्शन में विद्या ने सिल्क की खूबसूरत ट्रेडीशनल साड़ियां कैरी कीं। मेंहदी पर विद्या ने फुलों के गहनों के साथ येलो कलर की ऑरेंज बार्डर की लाइट इंब्रायडरी वाली साड़ी सलेक्ट की जबकि शादी में उन्होंने ट्रेडीशनल गोल्ड ज्वेलरी के साथ ब्राइट ऑरेंज साड़ी पहनी थी। जबकि शादी से पहले एक बेहद पर्सनल गैट टू गैदर में भी वो रेड, येलो और आरेंज चैक वाली खूबसूरत सिल्क साड़ी में दिखाई दीं। उनके हसबेंड सिद्धार्थ भी ट्रेडीशनल कुर्ते पायजामें में नजर आए।
अपनी मैरिज पर विद्या ने हैवी गोल्ड ज्वेलरी के साथ पहनी ब्राइट ऑरेंज सिल्क सारी।
इन सारे मौकों की खास बात थी ट्रेडीशनल लुक्स, ज्वेलरी और ड्रेसेज का इस्तेमाल। हर एक्ट्रेस ने जहां ट्रेडीशनल ड्रेस को प्रिफरेंस दी वहीं उनका बाकी गेटअप भी पूरी तरह ट्रेडीशन के हिसाब से ही था। ज्वेलरी में भी गोल्ड की एथनिक ज्वेलरी ही छायी रही। गोल्ड में कुंदन वर्क पूरी तरह इन लगा और डायमंड या दूसरे सॉलिटियर का यूज बहुत कम हुआ। मेकअप हरेक ने काफी ब्राइट किया जहां सादगी दिखी भी तो उसको ड्रेस के कलर और ऐसेसरी ने पूरा कर दिया।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk