-पनकी और दादा नगर की सड़कों को बनाने में नगर निगम खर्च करेगा 8.61 करोड़ रुपए, 21 रोड बनेंगी
-1.23 करोड़ से सिटी की 31 सड़कों और नालियों का होगा निर्माण, नगर निगम में पडे़ टेंडर
kanpur@inext.co.in
KANPUR : सिटी में रोड्स के अच्छे दिन आने वाले हैं। नगर निगम 8.61 करोड़ से इंडस्ट्रियल एरियाज की रोड के साथ ही सिटी की अन्य सड़कों को बनाएगा। इसके लिए टेंडर भी ओपन किए जा चुके हैं। 6.38 करोड़ से 21 सड़कों का पैचवर्क और नए सिरे से बनाया जाएगा। उद्योग बंधु की मीटिंग में लगातार इंडस्ट्रियल एरियाज की खस्ताहाल सड़कों का मामला उठता था। इंडस्ट्रियालिस्ट की कंप्लेन को ध्यान में रखते हुए सभी सड़कों को बनाने का फैसला नगर निगम ने किया है। इसके अलावा लगभग 1 करोड़ रुपए से सिटी में टूटी रोड का पैचवर्क, नाली और नालियों को कंस्ट्रक्शन किया जाएगा।
10 परसेंट में फंसे ठेकेदार
नगर निगम में नए निजाम के आने के बाद टेंडर को लेकर कई नए फरमान जारी हुए हैं। इससे एक तरफ जहां ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं ठेकेदारी करने वाले पार्षद भी परेशान हो उठे हैं। दरअसल, 10 परसेंट बिलो टेंडर डालने वालों की आधी पेमेंट काम के बाद और आधी पेमेंट जांच के बाद होगी। इसको लेकर पार्षदों में हड़कंप मच गया है। वहीं अब कोई भी ठेकेदार किसी भी जोन से टेंडर परचेज कर सकेगा, इससे ठेकेदारी करने वाले पार्षद कमीशन को लेकर परेशान हो उठे हैं।
---------
3.52 करोड़ से आवास विकास बनाएगा
आवास एवं विकास परिषद द्वारा सिटी में 5 रोड को डेवलप किया जाएगा। केशवपुरम में डा। अंबेडकरपुरम योजना के तहत 45 मीटर चौडी रोड बनाई जाएगी। इसमें 2.11 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस योजना के तहत ही सेक्टर-7 में 27 लाख से, सेक्टर-9 में 15 लाख, सेक्टर-1 में 51 लाख और सेक्टर-4 में 46 लाख रुपए रोड का निर्माण और पैचवर्क करेगा।
------------
इस जोन में इतने टेंडर
जोन टेंडर
1 2
5 13
3 6
--------------
इंडस्ट्रियल एरियाज की प्रमुख रोड्स
-पनकी साइट-1 में सी-13 से बी-10 तक- 1.23 करोड़
-उद्योग कुंज पनकी साइट-5 में ई-32 से एफ-95 तक- 46.31 लाख
-उद्योग कुंज पनकी साइट-5 में सी-63 से ई-11 तक- 63.47 लाख
-उद्योग कुंज पनकी साइट-5 में एफ-93 से सी-62 तक- 49.97 लाख
-पनकी साइट-4 में फैक्ट्री नंबर डी-39 से 517 तक- 53.42 लाख
-पनकी साइट-2 और 3 की मेन रोड का चौड़ीकरण- 82.16 लाख
-----------
ये मुख्य रोड्स भी बनेंगी
-नमक फैक्ट्री चौराहे से स्वीट हाउस तक- 70 लाख
-कोकाकोला चौराहे से मरियमपुर चौराहे तक पैचवर्क- 17.27 लाख
-अंबेडकर नगर रानीगंज में फुटपाथ और रोड निर्माण- 49.50 लाख
-बादशाहीनाका थाना के सामने से जैन धर्मशाला तक- 13.37 लाख
-नवाबगंज में डीपीएस स्कूल के सामने रोड निर्माण- 17.85 लाख
-----------
इंडस्ट्रियल एरियाज की सड़कों को प्रमुखता से बनाया जाएगा। इसके लिए टेंडर कॉल किए गए हैं। वहीं सिटी की अन्य सड़कों और नालियों के लिए भी टेंडर किए गए हैं। जल्द ही कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया जाएगा।
-अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त।