कानपुर(ब्यूरो)। शहर की सरकार चुनने के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था का खाका पुलिस ने खींच लिया है। फ्री एंड फेयर इलेक्शन कराने के लिए सामान्य मतदान केंद्र से लेकर संवेदनशील मतकेंद्रों की सुरक्षा अलग-अलग तरीके से की जाएगी। इसके साथ ही शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सभी थानेदार अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। अपराधियों की हिस्ट्रीशीट, गैंगस्टर और जिलाबदर करने के साथ ही पाबंद करने की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। प्रचार शुरू हो गया है, प्रत्याशियों ने अपने कार्यालय प्रशासन से अनुमति लेकर बनाने शुरू कर दिए हैैं। प्रत्याशियों को स्पष्ट आदेश दिया गया है कि चुनाव कार्यालय के बाहर किसी भी तरह कीअराजकता न हो अन्यथा कार्यालय की परमीशन कैंसिल कर दी जाएगी।
हर गतिविधि पर नजर
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि निकाय निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए कानपुर को 4 सुपर जोन, 33 जोन और 129 सेक्टर में बांटा गया है। नगर निकाय निर्वाचन में जनपद में कुल 557 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 205, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 144, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 152 तथा अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की संख्या 56 है। निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए इंस्पेक्टर-107, दरोगा-1016, कांस्टेबल-4009, 5 कंपनी पीएसी और 1 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की व्यवस्था की गई है।
कार्रवाई पर एक नजर-
- शांतिभंग गिरफ्तार कर जेल भेजा- 997
- 107/116 सीआरपीसी के अंतर्गत चालान - 11819
- पाबंद किए गए अपराधिक छवि के लोगों की संख्या- 3895
- हिस्ट्रीशीटर्स की चेकिंग करते हुए कार्रवाई - 1858
- अपराधियों को गैर जमानती वारंट के तहत जेल भेजा - 176
- वांछित अपराधियों को अरेस्ट करके जेल भेजा- 64
- ईनाम घोषित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा- 4
- अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्रवार्ई- 20
- अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई- 43
- अवैध शराब में जेल भेजे गए लोग- 102
- अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजे - 19
मतदान केंद्र के आंकड़ों पर एक नजर
557 मतदान केंद्र जिले में बनाए गए
205 इनमें से सामान्य मतदान केंद्र
144 संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल
152 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र भी
56 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र